Jewar Airport Facts In Hindi: उत्तर प्रदेश के पांचवें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर एयरपोर्ट(Jewar Airport) का शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कर दिया गया। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जेवर में बनने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Noida International Airport) योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। आइए एशिया के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट की खूबियों पर एक नजर डालते हैं।
जेवर एयरपोर्ट के तथ्य(Jewar Airport Facts In Hindi)
- जेवर एयरपोर्ट दिल्ली से लगभग 80 किमी दूर है। यह एयरपोर्ट 1300 हेक्टेयर से ज्यादा के एरिया में फैला हुआ है।
- एयरपोर्ट के पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है।
- एक वर्ष में लगभग 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी क्षमता। सभी चारों चरण का निर्माण पूरा होने के बाद सालाना सात करोड़ तक यात्रियों को संभालने की होगी क्षमता।
- शून्य उत्सर्जन वाला पहला एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट के एक हिस्से में लगाये जायेंगे पेड़।
- ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को मिला है हवाईअड्डे के विकास का ठेका।
- जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के बाद पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला इकलौता राज्य बनेगा यूपी. केवल तमिलनाडु और केरल के पास है 4-4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट।
- दिल्ली एनसीआर में बनने वाला दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जेवर। यह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा।
- एयरपोर्ट पर विकसित होगा ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर। मल्टी माडल ट्रांजिट केंद्र के साथ मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे के स्टेशन, टैक्सी, बस सेवा और निजी वाहन पार्किंग की सुविधा मौजूद रहेगी। मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहालिंग सेवा भी रहेगी मौजूद।
- एयरपोर्ट को मेट्रो सेवा के जरिये भी जोड़ा जायेगा। यमुना एक्सप्रेस-वे, वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भी इस एयरपोर्ट से जुड़ेंगे।
- प्रस्तावित दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से जुड़ने के बाद दिल्ली और एयरपोर्ट के बीच का सफर होगा सिर्फ 21 मिनट का।
- एयरपोर्ट का पहला चरण 2024 तक पूरा करने का है लक्ष्य. शुरुआत में चालू होंगी सिर्फ दो हवाई पट्टियां।
- जेवर एयरपोर्ट का विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाइआइएपीएल)
- करेगी जिसमें ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
यह भी पड़े
Facebook Comments