Mobile Phone Ban at Mahakal Temple: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में आज यानी 20 दिसंबर से मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया हैं। महाकाल मंदिर में वीवीआईपी अधिकारी, पुजारी या फिर श्रद्धालु कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। कुछ दिनों पहले केवल गर्भगृह और नंदी हॉल में मोबाइल फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन अब 20 दिसंबर से पूरे महाकाल मंदिर के परिसर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं।
मंदिर समिति ने प्रसाद के मूल्य में की बढ़ोतरी
इसके साथ ही महाकाल मंदिर के सबसे प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद के दाम में 60 रुपए की बढ़ोतरी का फैसला किया गया हैं। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय ये लिया गया हैं। महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद की कीमत 374 रुपये है। कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि 60 रुपये की वृद्धि के बाद भी 14 रुपये का नुकसान समिति को वहन करना पड़ रहा है। महाकाल मंदिर में 3 दिन बाद भक्तों को 300 रुपए की जगह 360 रुपए में लड्डू का प्रसाद मिलेगा। अब उज्जैन बाबा महाकाल के मंदिर से डबल टॉप बसें चलाई जाएंगी। श्रद्धालु उज्जैन की यात्रा के दौरान इन बसों की सवारी कर सकेंगे। महाकाल मंदिर के कर्मचारियों का ड्रेस कोड तय किया गया है। जिससे आने वाले श्रद्धालु समिति के लोगों की पहचान कर सकेंगे।
हमें उम्मीद हैं की हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ आवश्यक जानकारी मिली होगी। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए और अपने ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।