New Liquor Policy In Delhi In Hindi: दिल्ली में मंगलवार रात से शराब की बिक्री से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं। इससे पीने पिलाने के शौकीनों को थोड़ी मुश्किल आ सकती है। मंगलवार रात से ही करीब 400 शराब के ठेकों पर ताला लग जाएगा। जिससे संभव है दिल्ली के लोगों को शराब की किल्लत का सामना करना पड़लागू।
हो रही है नई आबकारी नीति
17 नवंबर से दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी, जिसके तहत 32 जोन में सभी आवेदकों को लाइसेंस वितरित कर दिया गया है। लेकिन पहले दिन यानी बुधवार को केवल 300-350 दुकानों का संचालन ही शुरू हो पायेगा। ऐसे में शराब मिलने में मुश्किल आ सकती है। धीरे-धीरे सभी 850 शराब के ठेके काम करना शुरू कर देंगे और उसके बाद कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पड़े
- दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने को लेकर कल होगी आपात बैठक, वर्क फ्रॉम होम पर होगा विचार
- दीवाली के मौके पर बिगड़ी दिल्ली की हवा, कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता है बेहद खराब
केवल निजी दुकानों में मिलेगी शराब
नई आबकारी नीति में 260 निजी शराब की दुकानों के साथ ही सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी कंपनियों को दी गई हैं। अब केवल निजी शराब बिक्रेता ही शराब की बिक्री कर सकेंगे। साथ ही शराब की दुकानें अब कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में खुलेंगी. जिनमें एसी और सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग शराब के लिए सड़कों पर भीड़ न लगाएं। नई आबकारी नीति के तहत 2,500 वर्ग फुट के क्षेत्रफल वाले पांच सुपर-प्रीमियम खुदरा विक्रेता भी दुकान खोलेंगे, जहां शराब पीने की भी सुविधा होगी।