जैसे ही रात में घड़ी की सुइयां 12 पर पहुंची लोगो ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। दिल्ली,चेन्नई, मुबंई, कोलकाता, भोपाल, लखनऊ तथा पटना समेत देशभर में कई जगहों पर लोगों ने आतिशबाजी के साथ 2019 का स्वागत किया। एक जनवरी को नव वर्ष शुरू होने के साथ देश में कई बड़े बदलाव हुए है। एक जनवरी से टैक्स, रेलवे, बैंकों से जुड़े कई नियमो में बड़े बदलाव हुए है।
आइये जानते है इन बदलावों से आपके जीवन पर क्या असर होगा
- जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में 33 सामानों पर जीएसटी की दरें घट गई है। नई दरें 1 जनवरी से लागू कर दी गई है।
- केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को मकान बनाने के ऋण में 2020 तक ब्याज में छूट दे दी है। पहले ये योजना 2019 के मार्च में समाप्त हो रही थी।
- एक जनवरी से बैंकों में सिर्फ EMV चिप वाले एटीएम कार्ड ही मान्य होंगे। आज से देशभर के सभी बैंक सिर्फ सीटीएस चेक ही स्वीकार करेंगे। नॉन-सीटीएस चेक नहीं चलेंगे।
- रेलवे नए साल से थर्ड जेंडर को टिकट बुकिंग में छूट देगी टिकट बुकिंग में उनको प्राथमिकता भी दी जाएगी।
- मोदी सरकार 1 जनवरी से बेरोजगारों के लिए वरुण मित्र योजना की शुरू करने जा रही है। इस योजना में तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी।
- आज से नेशनल पेंशन स्कीम पर टैक्स नहीं देना होगा।
- नए साल में ह्युंडई, टाटा मोटर्स,टोयोटा, मारुति सुजुकी सहित बजट सेगमेंट की लगभग सभी कारें महंगी हो जाएंगी। ये कंपनियां कीमतें बढ़ाने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं।
Facebook Comments