Night Curfew Imposed In Noida Ghaziabad: कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या देश में तेजी से बढ़ती जा रही है और रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग जिलों के प्रशासन की तरफ से बचाव के लिए अलग-अलग तरह के कदम उठाए जाने लगे हैं। इसी क्रम में नोएडा में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जिलाधिकारी का आदेश(Night Curfew Imposed In Noida Ghaziabad
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी करके यह बताया गया है कि 17 अप्रैल तक जिले में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बाहर निकलने पर रोक रहेगी।(Night Curfew Imposed In Noida, Ghaziabad Till April 17) हालांकि जरूरी सेवाओं को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।
नहीं लगेंगी कक्षाएं
इतना ही नहीं, जितने भी सरकारी या फिर निजी शिक्षण संस्थान हैं, इन सभी में 17 अप्रैल तक कक्षाएं नहीं लगेंगी। हालांकि, जो परीक्षाएं और प्रैक्टिकल पहले से तय हैं, उन्हें इस आदेश की परिधि से बाहर रखा गया है।
पुलिस चलाएगी अभियान
कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क और जरूरी सावधानियों की महत्ता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सार्वजनिक जगहों एवं अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाए जाएंगे।
- यह भी पढ़े
- दिल्ली में बढ़ सकता है कोरोना संकट, इन अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स फुल
- महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा, ये होंगे अगले गृह मंत्री
यहां भी नाइट कर्फ्यू
बता दें कि उत्तर प्रदेश में केवल नोएडा ही नहीं, बल्कि गाजियाबाद प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में भी जिला प्रशासन की तरफ से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। वाराणसी में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।