Olympian Neeraj Chopra gets Param Vishisht Seva Medal: 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य के लिए 384 वीरता पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इनमें 12 शौर्य चक्र, 3 बार से सेना पदक (वीरता), 81 सेना पदक (वीरता) और 2 वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं.
नीरज चोपड़ा को भी किया जाएगा सम्मानित(Olympian Neeraj Chopra gets Param Vishisht Seva Medal)
गणतंत्र दिवस पर टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता 4 राजपूताना राइफल्स के सूबेदार नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जायेगा. उन्हें यह सम्मान 26 जनवरी को दिया जाएगा. नीरज भारतीय सेना के राजपूताना राइफल्स में तैनात हैं. अब तक नीरज को कई सम्मान मिल चुके हैं. नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. उन्होंने टोक्यो में आयोजित किए गए ओलंपिक खेलों में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर पदक अपने नाम किया था. पिछले साल नवंबर में उन्हें ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है.