PM Modi Announces Repeal 3 Farm Laws: आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला करती है। पंजाब के किसानों ने पीएम के फैसले पर खुशी जताई है। साथ ही कहा है कि इसका किसानों के बीच अच्छा संकेत जाएगा।
किसानों से मांगी माफी
पीएम ने किसानों से माफी मांगते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कृषि कानूनों को लेकर किसानों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन हम इसमें असफल रहे। इसलिए हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है।
किसानों से की घर लौटने की अपील
प्रकाश पर्व के अवसर पर बीते एक साल से किसानों के आंदोलन को देखते हुए देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने किसानों से अब घर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया शीतकालीन सत्र में शुरू हो जाएगी। पीएम के इस ऐलान को उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया गया कदम माना जा रहा है। पीएम ने कहा, “हमारी तपस्या में कमी रही होगी। जिसकी वजह से हम कुछ किसानों को नहीं समझा पाए। पिछले पांच दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने किसानों की मुश्किलों, चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है।”
यह भी पड़े
नए कृषि कानूनों का किया बचाव
कृषि कानूनों के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे। पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था। इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और तब ये कानून लाए गए। पीएम के इस फैसले को कृषि सुधारों की दिशा में सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।