Rohit Sardana Senior Journalist Passes Away: कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह साबित हो रही है कि आमजनों से लेकर सेलिब्रिटीज तक को यह लगातार अपना शिकार बनाती जा रही है। कोरोना ने अब देश के मशहूर न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना(Rohit Sardana) को भी नहीं छोड़ा है। आज तक(AajTak) न्यूज़ चैनल में एंकर के रूप में काम कर रहे रोहित सरदाना को कोरोना ने हमेशा के लिए इस दुनिया से बहुत दूर भेज दिया है।
सुधीर चौधरी ने किया ट्वीट
रोहित सरदाना(Sudhir Chaudhary) की मौत की खबर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के साथ राजदीप सरदेसाई ने भी सोशल मीडिया में शेयर की है। सुधीर चौधरी ने अपने ट्वीट में यह लिखा है कि कुछ देर पहले मेरे पास जितेंद्र शर्मा का फोन आया था। उनकी बातों को सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे। मेरे अजीज मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं हैं। कौन जानता था कि हमारे इतने करीब से भी यह वायरस किसी को उठा ले जाएगा। यह अकल्पनीय है, जिसके लिए मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं था। इसे भगवान की नाइंसाफी ही कहेंगे। ओम शांति।
किसी को नहीं हो रहा यकीन
गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके और आज तक के मशहूर शो दंगल की एंकरिंग करने वाले रोहित सरदाना की मौत की खबर सुनने के बाद किसी को भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया में हर कोई इस पर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहा है। बहुत से लोग यह लिख रहे हैं कि काश कोई यह कह दे कि यह फेक न्यूज़ है।
राजदीप सरदेसाई ने किया ट्वीट
राजदीप सरदेसाई(Rajdeep Sardesai) ने भी ट्विटर पर रोहित सरदाना के निधन की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। उन्होंने इसे बेहद दुखद खबर बताया है।