School Reopening Update: कोरोना महामारी की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों में स्कूल और कॉलेज पूरी तरीके से बंद चल रहे थे। कोरोना की दूसरी लहर के घातक साबित होने की वजह से जो स्कूल और कॉलेज खुलने जा रहे थे, उन्हें दोबारा बंद कर दिया गया था। अब जबकि दूसरी लहर थमती हुई दिख रही है, तो ऐसे में देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी गई है।
- दिल्ली
दिल्ली में स्कूल और कॉलेज तीन चरणों में खेले जा रहे हैं। पहले चरण की शुरुआत 28 जून को हुई थी, जिसमें कि स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू हुए थे। इसके बाद 5 जुलाई को दूसरा चरण शुरू हुआ था, जिसमें कि टीचर्स भावनात्मक तौर पर मदद प्रदान कर रहे थे। अब तीसरे चरण की शुरुआत दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार अगस्त में होने वाली है, जहां पर कि कक्षाएं लग सकती हैं।
- हरियाणा में
हरियाणा सरकार ने बीते 9 जुलाई को यह घोषणा कर दी थी कि नौवीं से 12वीं तक के लिए स्कूलों को 16 जुलाई से खोल दिया जाएगा, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य सावधानियां भी बरती जाएंगी। साथ ही सरकार की तरफ से यह भी घोषणा की गई थी कि 23 जुलाई से सब कुछ ठीक रहने पर छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को खोल दिया जाएगा।
- बिहार में
बिहार में आज से यानी कि 12 जुलाई से कॉलेज खोल दिए गए हैं। यहां विश्वविद्यालयों और 11वीं एवं 12वीं वाले स्कूलों को खोला गया है। हालांकि स्कूलों में 50% की उपस्थिति रहेगी। साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में स्टूडेंट्स एवं टीचर्स की स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है।
- उत्तर प्रदेश में
उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक स्कूल में बच्चों के आने को लेकर तो कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को खोले जाने का ऐलान कर दिया गया है। ऐसा प्रशासनिक कार्यो को निपटाने के लिए किया गया है।
- महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वैसे इलाके जहां पर कि बीते महीने में कोविड का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है, वहां पर आठवीं से 12वीं तक के स्कूल 15 जुलाई से खोल दिए जाएंगे। साथ ही टीचर्स के साथ बाकी कर्मचारियों का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा।
- गुजरात में
गुजरात में 15 जुलाई से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुल जाएंगे। साथ ही ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज शुरू हो जाएंगे। यहां उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है। स्टूडेंट्स चाहें तो ऑनलाइन क्लासेज कर सकते हैं।
- पैरेंट्स के लिए आई खुशखबरी, दिल्ली सरकार ने 15 फीसदी कम की प्राइवेट स्कूलों की फीस
- कोरोना से बचाव में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को बॉलीवुड सेलेब्स ने किया सलाम