Schools From 9th-12th Other Education Institutions Open: दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 1 सितंबर से स्कूल और कॉलेज के साथ कोचिंग संस्थान भी खुलने जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए कई तरह के दिशानिर्देश डीडीएमए की तरफ से स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि बच्चों का सेटिंग अरेंजमेंट्स तरीके से किया जाए कि बच्चों के बीच एक-एक सीट का गैप रहे। साथ ही कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तरीके से होती रहे।
सभी का वैक्सिनेशन जरूरी
सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने टीचर्स और स्टाफ का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कर लें। यदि किसी स्कूल में अब तक टीचर्स और स्टाफ को वैक्सीन नहीं लग पाई है, तो इसे प्रमुखता देने के लिए कहा गया है। साथ ही सभी स्कूलों में एक क्वारन्टीन रूम बनाने की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, जहां पर कि जरूरत पड़ने पर किसी स्टूडेंट या फिर स्टाफ को रखा जा सके।
उपस्थिति सिर्फ 50 फीसदी
डीडीएमए की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि बच्चों के लंच का समय भी अलग-अलग टाइम पर रखा जाए। साथ ही स्कूलों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे अधिकतम 50% बच्चों को ही एक दिन में स्कूल में बुला सकते हैं। स्कूलों को स्पष्ट तौर पर यह कह दिया गया है कि वे किसी भी अभिभावक पर बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव न बनाएं।
- दिल्ली सरकार के इस अभियान के मेंटर बनेंगे सोनू सूद, केजरीवाल ने किया यह ऐलान
- कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ा खतरा, इन राज्यों में बच्चों में बढ़े संक्रमण के मामले
इन चीजों की सुनिश्चित करें उपलब्धता
स्कूलों के शौचालयों में साबुन और पानी की अच्छी व्यवस्था रखने के लिए तो डीडीएमए ने निर्देश दिया ही है, साथ में सैनिटाइजर, मास्क और थर्मल स्कैनर आदि की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश स्कूलों को दिया गया है।