Schools Reopen After Festival Season In Delhi: दिल्ली में लम्बे वक़्त से स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को हुई DMA की बैठक में फैसला लिया कक्षा 8 तक के स्कूल दिवाली के बाद खुलने जा रहे है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में बताया गया की कोविड के हालात अच्छे है लेकिन एतिहात बरतने की जरुरत है।
आपको बता दें दिल्ली में 12 वीं के स्कूल पहले ही खोले जा चुके है।
बैठक में यह तय हुआ की शेष सभी कक्षाओं के स्कूल भी दिवाली के त्योहार के बाद खोल दिए जाएंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन ने पहले ही 1 सितम्बर से 9 वीं से लेकर 12 वीं के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे।
इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया की आगामी त्योहार रामलीला, दशहरा और दुर्गा पूजा त्योहारों को मनाने की अनुमति दे दी गयी है। लेकिन कोविड गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क लगाना आवश्यक होगा।
- पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लिया बड़ा फैसला, केजरीवाल की बढ़ी मुसीबतें
- दिल्ली: इस बार दिवाली पर नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, बिक्री, भण्डारण व इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारयों को सख्त निर्देश दिए गए है की सभी को कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराये। इसके अलावा आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रशासन को निर्देश दिया गया की त्योहारों के अवसर पर एंट्री और एग्जिट पॉइंट अलग-अलग रखे जाये और कहीं भी भीड़ इकठ्ठा न होने दें।