Singapore on Arvind Kejriwal’s Tweet: कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर को लेकर इस वक्त खूब बातें हो रही हैं और इसे लेकर सरकारें सतर्क भी हो रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो बीते दिनों कोरोना के सिंगापुर स्ट्रेन का जिक्र करते हुए भारत सरकार से इसे लेकर तत्काल कदम उठाने की मांग की थी, उस पर सिंगापुर की तरफ से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है।
सामने आया यह ट्वीट(Singapore on Arvind Kejriwal’s Tweet)
अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के ट्वीट पर भारत में स्थित सिंगापुर के दूतावास द्वारा जवाब दिया गया है। इसमें सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन की मौजूदगी की बात को निराधार बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि टेस्टिंग से यह जानकारी मिली है कि कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट ही सिंगापुर में मौजूद है। बच्चों से संबंधित कुछ मामले इसमें शामिल है।
विदेश मंत्री ने किया ट्वीट
भारत के हाई कमिश्नर को भी इस मामले में सिंगापुर के सरकार की तरफ से तलब किया गया है। हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर ट्वीट करते हुए यह कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का बयान नहीं है। सिंगापुर ने जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद की है, उसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं।
दिल्ली सरकार देगी सफाई
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तरफ से इसके बारे में कहा गया है कि लंदन से भी फ्लाइट आने के दौरान उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। इस पूरे मामले पर उन्होंने बुधवार शाम तक सफाई देने की भी बात कही है।
यह भी पढ़े
- सिंगापुर से आ सकता है कोरोना का नया वेरिएंट, अरविंद केजरीवाल ने की यह खास अपील
- द फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज, इस बार ऐसे दिखेंगे मनोज वाजपेयी