Sonu Sood Launches Free COVID Help: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मानवता की मिसाल बने हुए हैं। पिछले लॉकडाउन के वक्त से ही सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करते आए हैं। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर बेरोजगारों के लिए रोजगार तक उपलब्ध कराने वाले सोनू सूद(Sonu Sood) ने देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब जरूरतमंदों की मदद के लिए एक और बड़ी पहल की है।
शुरू की यह सेवा(Sonu Sood Launches Free COVID Help)
कोरोना से संबंधित मदद पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने कोविड-19 फ्री हेल्प नामक सेवा शुरू की है।(Sonu Sood Launches Free COVID Help) सोनू फाउंडेशन, हील वेल 24 और कर्सना डायग्नोस्टिक्स ने मिलकर यह सुविधा शुरू की है। इसमें न केवल घर बैठे डॉक्टरों की राय प्राप्त हो सकेगी, बल्कि कोरोना टेस्ट की सुविधा भी इसमें शामिल है।
सोनू सूद ने किया यह ट्वीट
सोनू सूद ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने यह लिखा है कि आप घर में रहकर आराम कीजिए। टेस्ट आप मुझे हैंडल करने दीजिए। कोविड-19 फ्री हेल्प की लॉन्चिंग हो रही है।(Sonu Sood Launches Free COVID Help) इस सेवा के अंतर्गत एक व्हाट्सएप नंबर लोगों की मदद के लिए जारी किया गया है।
यह भी पढ़े
- दिल्ली में अब नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी, केजरीवाल कर रहे यह बड़ा इंतजाम
- पीपीई किट पहनकर दूल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी, तो सोशल मीडिया में लोगों ने कही ये बातें
सोनू सूद ने यह भी लिखा
सोनू सूद ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने यह लिखा कि आधी रात के वक्त जब आप कई बार फोन करके बेड्स का इंतजाम करते हैं और कुछ लोगों के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था करते हैं, तो वाकई 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा बनने से यह कहीं अधिक सुकून देने वाला होता है।