Sushmita Sen On Oxygen Cylinder: कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसकी वजह से बड़े से लेकर छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी होती हुई दिख रही है। इसी क्रम में दिल्ली के एक अस्पताल के सीईओ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑक्सीजन की कमी की वजह से वे रोते हुए दिख रहे हैं। सुष्मिता सेन ने भी इस वीडियो को देखा है और उन्होंने मदद की इच्छा जताई है।
इस अस्पताल का वीडियो(Sushmita Sen On Oxygen Cylinder)
दरअसल दिल्ली के शांति सुकंद हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सागर एक वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उनके अस्पताल में अब ऑक्सीजन बहुत कम रह गया है। जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सकता है, उन्हें डिस्चार्ज करने की अपील वे डॉक्टरों से करते हैं। लगभग 2 घंटे तक ही ऑक्सीजन चल पाएगा।
यह भी पढ़े
- दिल्ली पुलिस ने बचा ली 200 से भी अधिक कोरोना मरीजों की जान, तत्काल की यह पहल
- सांस की तकलीफ घर में ही होगी दूर, करें बस यह आसान सा व्यायाम
सुष्मिता सेन ने किया यह ट्वीट
इस वीडियो को देखने के बाद सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने यह ट्वीट किया है कि उनके पास ऑक्सीजन तो है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वे इसे दिल्ली कैसे भेज सकती हैं। सुष्मिता सेन के इस ट्वीट के सामने आने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने उन्हें यह बताना शुरू कर दिया कि ऑक्सीजन दिल्ली भेजने के कौन-कौन से रास्ते मौजूद हैं।
यूजर को दिया जवाब
इसी दौरान एक यूजर ने सुष्मिता को जवाब देते हुए यह लिख दिया कि आप आखिर ऑक्सीजन दिल्ली क्यों भेजना चाहती हैं। मुंबई में ही किसी ऐसे अस्पताल को आप अक्सीजन क्यों नहीं देतीं। सुष्मिता सेन ने इसका जवाब देते हुए लिखा है कि उन्हें पता चला है कि मुंबई में ऑक्सीजन के सिलेंडर मौजूद हैं। दिल्ली में इस वक्त ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है। हालांकि सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने यह भी बता दिया है कि उस हॉस्पिटल को दूसरी जगह से ऑक्सीजन मिल गया है।