Tractor Parade In Delhi On Independence Day Rakesh Tikait: बीते गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हिंसक घटनाएं हुई थीं, उनकी यादें अभी दिमाग से निकली भी नहीं हैं कि किसान आंदोलन में डटे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी ट्रैक्टर रैली निकाले जाने का समर्थन कर दिया है। राकेश टिकैत ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में आंदोलन स्थल पर किसान पहुंचेंगे और वे ट्रैक्टर रैली भी निकालेंगे।
इन्हें बताया क्रांतिकारी
राकेश टिकैत ने हरियाणा के जींद के लोगों को क्रांतिकारी बताते हुए कहा है कि यदि उन्होंने ट्रैक्टर रैली निकाले जाने का फैसला ले लिया है, तो इसमें गलत कुछ भी नहीं है। यह तो वास्तव में बड़े ही गर्व का मौका होगा, जब ट्रैक्टर पर तिरंगा लगा हुआ देखने को मिलेगा। ट्रैक्टर परेड देशभक्ति की भावना को बढ़ावा ही देता है।
इन किसानों के आने का दावा
राकेश टिकैत के मुताबिक अमरोहा, मुरादाबाद और हापुर के साथ पूरे उत्तर प्रदेश से किसान दिल्ली के आंदोलन स्थल पर 15 अगस्त को पहुंचने वाले हैं और ये ट्रैक्टर रैली का भी हिस्सा बनने वाले हैं। राकेश टिकैत ने यह भी कहा है कि ट्रैक्टर परेड को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय के बारे में फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाया यह गंभीर आरोप, की यह मांग
- यूं ही नहीं मिली है दिल्ली में किसानों को प्रदर्शन की मंजूरी, माननी पड़ी हैं ये शर्तें
इन्हें नहीं फहराने देंगे तिरंगा
राकेश टिकैत ने बताया है कि जींद के लोगों ने यह फैसला किया है कि वे अपने गांव में नेताओं को इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा नहीं फहराने देंगे। उनके मुताबिक यह गलत भी नहीं है। इस दिन किसानों को भी तिरंगा फहराने देना चाहिए।