ठंड के दिनों में पड़ने वाले कोहरे के कारण आने वाले 16 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक करीब 6 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही 19 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिन कम कर दिए गए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन ट्रेनों की सूची पर ताकि आप किसी भी परेशानी में पढ़ने से बच सकें।
रद की गईं ट्रेनों की सूची
- 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस: 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक
- 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस: 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक
- 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस: 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक
- 22585 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस: 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक
- 14003 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस: 19 दिसंबर से 30 जनवरी तक
- 14004 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस: 21 दिसंबर से एक फरवरी तक
- 11106 झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस: 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक
- 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस: 22 दिसंबर से दो फरवरी तक
- 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस: 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
- 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस: 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
- 23345 चोपन-शक्तिनगर एक्सप्रेस: 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
- 23346 शक्तिनगर-चोपन एक्सप्रेस: 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक
प्रारंभ कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें
- 12178 मथुरा-हावड़ा आगरा कैंट एक्सप्रेस: 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक
- 12177 हावड़ा-मथुरा आगरा कैंट एक्सप्रेस: 20 दिसंबर से 31 जनवरी तक
परिचालन के दिनों में कमी करके चलाई जाने वाली ट्रेनें - 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस: गुरुवार
- 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस: गुरुवार
- 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस: शुक्रवार
- 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस: शुक्रवार
- 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: बुधवार
- 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: गुरुवार
- 12397 महाबोधि एक्सप्रेस: सोमवार
- 12398 महाबोधि एक्सप्रेस: मंगलवार
- 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस: गुरुवार
- 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस: शुक्रवार
बतादें कि भारतीय रेलवे की सूचना के मुताबिक कुछ गाड़ियों को पुनः अपने तय किए गए समय के मुताबिक चलाया भी जा सकता है। इस बात की सूचना रेलवे इस बात की सूचना उन यात्रियों को एसएमएस के द्वारा प्रदान करवा देगी जिन्होंने टिकट बुकिंग करा रखी है।
Facebook Comments