up mathura viral fever stirred up by the death of 6 children: उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक गांव में बीते तीन दिनों के अंदर 6 बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया है। यहां अब भी तीन दर्जन बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन बच्चों की मौत वायरल फीवर की वजह से हुई है। हालांकि, गांव वालों का यह मानना है कि उनके गांव में कोई बीमारी फैल गई है, जिसकी वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
विधायक ने की शिकायत
मथुरा के कोह गांव में जब विधायक पूरन प्रकाश को इस मामले की जानकारी मिली, तो तत्काल उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से इसकी शिकायत की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और गांव में सभी बच्चों की जांच की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके अलावा गांव में सैनिटाइजेशन का काम भी करवाया गया।
गांव वालों ने लगाया यह आरोप
गांव वाले यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय विधायक की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीमार बच्चों को अगल-बगल के जनपदों में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
- इस नाम से भारतीय बाजार में उतरेगी टाटा की नई माइक्रो SUV, इस वक्त होगी लांच
- मेयर का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, सोनू सूद ने दिया यह जवाब
कोविड की हो रही जांच
गांव में कोविड को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं और कोविड-19 प्रभारी डॉ भूदेव सिंह के मुताबिक गांव में लोगों की जांच की जा रही है। साथ ही जिन्हें जरूरत है, उनका इलाज भी किया जा रहा है। उनके मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है।