Vande Bharat Train Collided With Cattle: भारत की आधुनिक और हाई स्पीड वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वटवा और मणिनगर के बीच जानवरों के झुंड से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान ट्रेन के आगे का भाग टूट गया। यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो रही थी और रास्ते में जानवरों के झुंड से टकरा गई टकराने की वजह से इसके आगे का हिस्सा तहस-नहस हो गया।
गांधीनगर से मुंबई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन हुई हादसे का शिकार
वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार होने के बाद इस ट्रेन को ठीक करने के लिए रवाना किया गया है। यह हादसा लगभग 11 बजे के बीच हुआ है। अहमदाबाद रेलवे PRO जितेंद्र जयंत के अनुसार, ट्रेन के आगे का भाग टूट गया है और इस ट्रेन को ठीक करने के लिए रवाना किया गया है। वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई थी यह ट्रेन भारत के आधुनिक हाई स्पीड वाली ट्रेन है जो 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। यह ट्रेन भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है इससे पहले दो ट्रेन और आ चुकी है और यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन है जो अहमदाबाद से मुंबई और मुंबई से अहमदाबाद गांधीनगर तक आती है।
बता दें कि इस बंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री द्वारा 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई गई थी। इस ट्रेन को गांधीनगर से अहमदाबाद तक ले जाया गया था इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यात्रा की थी। हर कोच में यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान की गई है। यह ट्रेन बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग है। इसके अलावा रेलवे बोर्ड के अंतर्गत देश भर में 400 सीएम हाई स्पीड वाली और वंदे भारत ट्रेन लाने की तैयारी चल रही है।
- अविवाहित महिलाओं को MTP के तहत गर्भपात कराने का मिल गया अधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने मिटाया भेद
- भारत ने दिया 60 देशों का वीजा-फ्री-एक्सेस जाने कौन-कौन से देश हैं इस सूची वृद्ध में।