Voter Id Card Kaise Update Karen: वोटर आई डी कार्ड हमारे रोजमर्रा के जीवन में एक अहम दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल मतदान के अलावा भी कई जगहों पर होता है। खासकर एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर वोटर आईडी कार्ड में आपका एड्रेस गलत दर्ज हो गया हो या फिर घर बदलने या शादी के बाद एड्रेस चेंज हुआ हो तो आपको वोटर आईडी कार्ड में जरूरी संशोधन कर लेना चाहिए। इसके लिए अब लाइन में लगकर एक लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे भी आप आसानी से ये चीजें अपडेट कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
फॉलो करें ये स्टेप्स(Voter Id Card Kaise Update Karen)
1 – सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में National Voters Service Portal यानी राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट www.nvsp.in को ओपन करें।
2 – वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
3- रजिस्ट्रेशन के बाद आप पोर्टल पर Login कर पाएंगे।
4- वोटर आईडी में एड्रेस बदलने के लिए ‘migration to another place’ पर क्लिक करें।
5- अगर अपने वोटर आईडी के एड्रेस में बदलाव कर रहे हैं तो ‘Self’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें. और अगर
परिवार के किसी सदस्य के वोटर आईडी में कोई संशोधन करना है तो ‘Family’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
6 – इस के बाद आपकी स्क्रीन पर Form 6 खुलेगा, जिसमें एड्रेस बदलने के लिए कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी।
7- सभी जानकारी देने के बाद कंफर्मेशन पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नया एक वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर आएगा।
यह भी पड़े
- रतन टाटा को मिला असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पुरस्कार देने खुद उनके घर पहुंचे मुख्यमंत्री
- यूपी में शादी का समारोह बदला मातम में, 13 लोगों की हुई मौत