Waste to wonder park दुनिया के सात अजूबों के दीदार के लिए आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं होगी, क्योंकि इन्हें अब आप राजधानी दिल्ली में रहकर देख सकते हैं। औद्योगिक एवं अन्य तरह के 150 टन कचरों का इस्तेमाल करके दिल्ली के एक थीम पार्क में 60 फुट के एफिल टॉवर और 20 फुट के ताजमहल सहित दुनिया के सात आश्चर्यों की प्रतिकृति बनाई गई है।
दुनिया के सात अजूबे अब दिखेंगे दिल्ली में, खासियत जानकर रह जायेंगे हैरान (Waste to Wonder Park)




दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने बताया कि पार्क में ताजमहल (20 फुट), गीजा के महान पिरामिड (18 फुट), एफिल टॉवर (60 फुट), पीसा की झुकी हुई मीनार (25 फुट), रियो डी जेनेरियो का क्राइस्ट द रिडिमर (25 फुट), रोम का क्लोजियम (15 फुट), न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (30 फुट) शामिल हैं।


ये पार्क जितना खूबसूरत दिन में दिखता है उस से कई ज़्यादा रात में इसकी खूबसूरती नज़र आती है। लाइट का इस्तेमाल करके इन स्मारकों को और भी आकर्षक बनाया गया है।