Yamraj Get Vaccinated For Covid 19: कोरोना महामारी के खिलाफ अपने देश में जंग चल रही है। कोरोना वायरस का टीका अब देशभर में लोगों को दिया जा रहा है। इंदौर में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज के दौरान एक ऐसी दिलचस्प घटना प्रकाश में आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है।
स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने पहुंच गए यमराज(Yamraj Get Vaccinated)
इंदौर के एक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने के लिए यमराज पहुंच गए। जब लोगों ने यहां यमराज को देखा तो उनके अचरज का ठिकाना ही नहीं रहा। यमराज इस केंद्र में पहुंचे और उन्होंने यहां पर स्वास्थ्यकर्मियों से टीका भी लगवाया।
इंदौर में प्रशासन का अभियान
दरअसल हुआ यह कि कोविड-19(Covid 19) के टीकाकरण के लिए पुलिस की तरफ से एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके द्वारा लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि जितने भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं, उन्हें टीका अवश्य लगवा लेना चाहिए। लोगों तक इसी संदेश को पहुंचाने के लिए यमराज बन कर एक पुलिस वाले ने यहां टीका लगवाया।
डरना जरूरी है
टीका लगवा लेने के बाद टीकाकरण के बारे में यमराज(Yamraj Get Vaccinated) ने यह कहा कि वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित है और इससे डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस से डरना जरूरी है, लेकिन उससे बचने के लिए वैक्सीन बहुत ही जरूरी है।
यह भी पढ़े
- इतने अकाउंट्स को बंद कर चुका है ट्विटर, खुद से दी सरकार को जानकारी
- हरिद्वार कुंभ जाने की कर रहे हैं तैयारी? तो ध्यान में रखें इन बातों को
यमराज की अपील
यमराज ने लोगों से सुरक्षा नियमों का भी पूरा पालन करने की अपील की। यमराज ने यह भी कहा कि मुझे भी कोरोनावायरस से बहुत डर लगता है। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इंदौर में प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से प्रशासन यह अपील भी कर रहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम होते जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षित रहने के उचित तौर-तरीकों का पूरा पालन करना बहुत ही जरूरी है।