Coronavirus Vaccine: चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर 3 महीने बाद भी जारी है। इस महामारी ने अब तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं भारत की बात करें को भारत में कोरोना इटली की तरह फैल रहा है। रोजाना कोरोना वायरस के 500-600 नए मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी के चलते भारत में अब तक करीब 7447 मामले कोरोना वायरस के आ चुके हैं वहीं मरने वालों की संख्या 239 पहुंच गई है। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। हालांकि अब वैज्ञानिकों ने एक उम्मीद की किरण दिखाई है।
जल्द होगा परीक्षण (Coronavirus Vaccine Could be Ready for September)
ट्रायल में आ रही दिक्कतें
प्रोफेसर ने आगे यह भी कहा है कि उन्हें इस वैक्सीन के सफल परिणाम निकलने का पूर्ण रूप से विश्वास है। इसे लेकर कई तरह सेफ्टी ट्रायल की भी शुरूआत की जाएगी। साराह ने बताया कि “लॉकडाउन की वजह से ट्रायल में काफी परेशानियां आ रही हैं। इसके कारण कोरोना वायरस के फैलने की गति काफी धीमी हुई है। और जिस इलाके में यह तेज़ी से फैल रहा हैं वहां इसके परिणाम जल्दी सामने आएंगे।”
इन देशों में हुई सबसे ज्यादा मौतें
बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौतें इटली, अमेरिका और स्पेन में ही हुई हैं। यदि यह परीक्षण सफल होता है तो इस कठिन दौर में यह वैक्सीन किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं मानी जाएगी। सभी को इस वैक्सीन के सफल परीक्षण का इंतज़ार है।