कोरोना से देशवासियों को बचाने के लिए मलेशिया की सरकार ने भी लॉकडाउन का कदम उठाया हुआ है। इसी बीच यहां के महिला मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक सलाह के बाद विवाद खड़ा हो गया है। महिला मंत्रालय की ओर से यहां एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि महिलाएं घर में रहकर मेकअप करें, लेकिन वे अपने पतियों को परेशान ना करें। इसके बाद से यहां हंगामा मचा हुआ है। लिंगभेद वाली इस टिप्पणी की देशभर में कड़ी आलोचना की जा रही है। यह टिपण्णी महिला मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान #WomenPreventCOVID19 के तहत की गई है।
जारी की थी ये सलाह

पैदा हुआ विवाद
विवाद जब बढ़ना शुरू हो गया तो महिला मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए कई पोस्ट हटा लिए गए। यूजर्स की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं इन पर आनी शुरू हो गई थीं। एक ने लिखा था कि जरा बताइए घर में मेकअप करके और तैयार होकर आखिर किस तरीके से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। एक अन्य यूजर्स ने यह भी लिखा था कि यह 2020 है। अब आगे बढ़ने की जरूरत है और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर फोकस करने की आवश्यकता है।
लैंगिक असमानता को बढ़ावा
लोगों का कहना है कि इस तरह की पोस्ट डालकर लैंगिक असमानता को देश में बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। मंत्रालय को यह प्रयास करना चाहिए कि वह इस बारे में सलाह दे कि आखिर घरेलू हिंसा पर किस तरीके से लगाम लगाई जा सकती है।