Abhishek Bachchan on Bollywood award culture: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन पिछले कुछ समय से वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं। ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ और फिल्म ‘द बिग बुल’ में अभिषेक की परफॉर्मेंस फैंस को काफी पसंद आई। अब वो अपनी अगली फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आने वाले हैं। विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म कहानी में बॉब बिस्वास एक ऐसा किरदार था जो एलआईसी एजेंट के साथ पार्ट टाइम किलर भी था।
अवॉर्ड्स को लेकर क्या कहा अभिषेक ने(Abhishek Bachchan on Bollywood award culture)
फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान जब अभिषेक से पूछा गया कि एक्टर के लिए अवॉर्ड्स की क्या अहमियत है?क्या उन्हें कभी लगा कि वह भी अवॉर्ड्स के हकदार हैं? इस पर अभिषेक ने कहा कि, ‘हर कोई तारीफ पाने के लिए काम करता है और अवॉर्ड्स उस तारीफ का ही एक रूप है। इसलिए ये हर किसी के लिए मायने रखता है। अगर कोई यह बोले की मैं अवॉर्ड्स को नहीं मानता हूं तो वह झूठ बोल रहा है। क्योंकि आपको अवॉर्ड मिला नहीं है। हम सभी कलाकार हैं, और अवॉर्ड हमारी कला की तारीफ का एक जरिया है। अगर आपको अवॉर्ड नहीं मिल रहा तो इसका मतलब या तो आप मशहूर नहीं है या फिर आपका काम अच्छा नहीं था।’
- कपिल शर्मा ने दो क्रिकेटर्स के साथ तस्वीर शेयर कर पूछा पहचान कौन, कमेंट्स की आ गई बाढ़
- डॉन बनकर धमाल मचाने आ रही हैं सुष्मिता सेन, दुश्मनों से बदला लेती आएंगी नजर
बिग बी ने की अभिषेक की तारीफ
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के ट्रेलर से उनके पिता अमिताभ काफी खुश दिखे। शनिवार को अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे की फिल्म का ट्रेलर साझा किया और लिखा कि ‘मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप मेरे बेटे हैं!’ अमिताभ की इस प्रतिक्रिया से खुश होकर अभिषेक ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘लव यू, पा. लेकिन, आप हमेशा हमारे लिए बिग बी रहेंगे।’