Buttermilk Benefits For Skin In Hindi: जब भी छाछ की बात होती है तो इससे हमारे सेहत में होने वाले असर के बारे में बताया जाता है। लेकिन छाछ से जितना फायदा हमारी सेहत को होता है ठीक उसी प्रकार से उसका उतना ही फ़ायदा हमारे चेहरे पर भी होता है। ख़ासकर गर्मियों के मौसम में छाछ को हम अपने डाइट प्लान में शामिल करना पसंद करते हैं और इसके ऊपर लोगों का अपना अलग अलग तर्क होता है। कुछ लोगों का मानना है कि छाछ के सेवन से आपका पाचन तंत्र स्वस्थ्य रहता है, वहीं कुछ लोग का मानना है की इसके सेवन के बाद हमारे शरीर में ठंडक बनी रहती है। लेकिन आप इसे अपने डाइट के साथ साथ स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको छाछ के औषधीय गुणों के बारे में बताएँगे।
चेहरे पर छाछ लगाने के फ़ायदे(Buttermilk Benefits For Skin In Hindi)
चेहरे पर छाछ लगाने के बाद यह हमारे चेहरे पर एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करती है और इसके लैक्टिक एसिड वाले गुण हमारे चेहरे से दाग-धब्बों को हटाते हैं। इसके साथ ही यह बढ़ती हुई उम्र के कारण चेहरे में मौजूद झुर्रियों को भी भरने का काम करता है। छाछ को सनबर्न कम करने और सन डैमेज से बचने के लिए भी किया जाता है।
टैनिंग और धब्बों को दूर करने के लिए
चेहरे पर धूप के प्रभाव से टैनिंग और दाग धब्बों की समस्या हो जाती है तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए छाछ का इस्तेमाल एक फेस स्क्रबर के तौर पर कर सकते हैं। छाछ से फेस स्क्रबर बनाने के लिए, छाछ में हल्दी, मुल्तानी मिट्टी और अखरोट का पाउडर अच्छे से मिला लीजिए और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे में अच्छी तरह से लगाकर 5 मिनट के बाद धुल लीजिए। नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर निखार दिखना शुरू हो जाएगा।
झाइयों के लिए
चेहरे पर मौजूद झाइयों को दूर करने के लिए आप छाछ में पीसी हुई मसूर दाल, बेसन, ग़ुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें अगर आप चाहें तो इस पेस्ट में संतरे के छिलके के पाउडर और केला भी मिला सकते हैं। पेस्ट को नियमित तौर पर चेहरों में लगाने के बाद झाइयों में गिरावट आएगी।
सनबर्न के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
भीषण गर्मी में अधिकतर लोगों को सनबर्न की समस्या से सामना करना पड़ता है। चेहरे से सनबर्न को दूर करने के लिए आप छाछ में टमाटर या पपीते के गूदे को मसलकर मिला लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट के बाद धुल लें। इस पेस्ट को लगाने के बाद चेहरे से धूप का असर कम होता है।
- क्या आप भी खाते हैं ज़्यादा मूंगफली? तो हो जाए सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें
- 48,500 वर्ष पुराना Zombie Virus हुआ जीवित, दुनिया में आ सकती हैं नई महामारी
*इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, किसी भी प्रकार के नुकसान के प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। धन्यवाद*