Style Tips For Short Height Girl in Hindi: किसी शादी-विवाह या अन्य फंक्शन में जब लड़कियों को जाना होता है तो वे बड़ी टेंशन में आ जाती हैं कि आखिर क्या पहन कर जाया जाए। चिंता इस बात की सताने लगती है कि यदि ड्रेस अच्छी नहीं होगी तो फोटो अच्छी नहीं आएगी। इसलिए दिमाग में यह कशमकश चलता रहता है कि ऐसी कौन-सी ड्रेस पहन कर जाएं, जिससे कि न केवल लोगों की वाहवाही मिले, बल्कि फोटो भी अच्छी आए। ऐसे में कई बार लड़कियां अपने वार्डरोब से मैक्सी ड्रेस निकालकर पहन लेती हैं और पार्टी में चली जाती हैं। इसमें कोई शक नहीं कि मैक्सी ड्रेस पहनना हर लिहाज से बेहतर होता है। हालांकि, कई बार जब कम हाइट वाली लड़कियां मैक्सी ड्रेस पहनती हैं तो उनसे गलतियां भी हो जाती हैं। इसकी वजह से उनका लुक एकदम बिगड़ जाता है। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि हाइट यदि कम है तो मैक्सी ड्रेस को किस तरीके से पहनना चाहिए। इससे मैक्सी ड्रेस पहनने के बाद कम हाइट वाली लड़कियां भी पार्टी में वाहवाही लूट सकेंगी।
स्ट्राइप्स और प्रिंट्स वाली ड्रेस का करें चयन
हाइट कम होने पर मैक्सी ड्रेस का चुनाव करते समय यदि आप वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली ड्रेस या फिर फ्लोरल डिजाइन वाली ड्रेस का चयन करती हैं तो इससे आप लंबी नजर आने लगती हैं। यही नहीं, ये ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद भी लगा देते हैं। इससे लेंथ मिलने से न केवल आप लंबी नजर आती हैं, बल्कि यह आपको एकदम परफेक्ट लुक भी प्रदान करता है। प्रिंटेड मैक्सी पहनने के दौरान इस बात का ध्यान आपको रखना है कि इसमें छोटी प्रिंट्स हों। प्रिंट्स यदि बड़े होंगे तो इससे कम हाइट आपकी उजागर होती है जो आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं।
करें बेल्ट का प्रयोग
खूबसूरत और आकर्षक किसी भी ड्रेस में दिखने के लिए बेल्ट की भूमिका भी बड़ी ही महत्वपूर्ण होती है। एक तो आपको यह स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। ऊपर से आपकी बॉडी को यह दो बराबर भागों में बांटने का काम करता है, जिससे कि आपकी हाइट अच्छी तरह से उभर कर सामने आती है और आप लंबी नजर आने लगती हैं। इसके अलावा आपकी बॉडी का जो निचला हिस्सा होता है, बेल्ट लगाने से उसे लेंथ मिल जाता है। ऐसे में आपके पैर लंबे दिखने लगते हैं। इस तरह से अगली बार जब भी आप मैक्सी ड्रेस का चयन करें तो आप उसमें बेल्ट जरूर लगा लें। आपकी खूबसूरती इससे निखर कर सामने आएगी।
यह भी पढ़े
- बदला फैशन, स्टाइलिश दिखना है तो कैरी करें अपने साथ ये 6 माॅडर्न चीजें
- दिल जीत लेगा बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ये लुक, इनके पैंट-सूट से लें प्रेरणा
ढीली-ढाली न हो ड्रेस आपकी
कोई भी कपड़ा जब आप पहन रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है कि यह ड्रेस आपकी ढीली-ढाली न हो। इसके ढीली-ढाली होने से न तो आपका लुक ठीक से उभर कर सामने आता है और न ही आपकी बॉडी उभर कर दिख पाती है। जिस भी मैक्सी ड्रेस का चुनाव आप कर रही हैं, उसमें ध्यान रखना चाहिए कि वॉल्यूम ज्यादा न हो। इससे एक तो आपकी हाइट छोटी नजर आएगी। ऊपर से आप बहुत ही हैवी भी दिखेंगी। स्लिम टाइप ड्रेस आपके लुक को परफेक्ट बनाने का काम करते हैं।
स्लिट फिट हो मैक्सी ड्रेस
अपने पैरों को फ्रेम प्रदान करने के लिए और इनके लंबे दिखने के लिए आपको स्लिट फिट वाली मैक्सी ड्रेस का चुनाव करना चाहिए। इससे आपका लुक आकर्षक नजर आएगा। स्लिट की लंबाई का चुनाव आपको अपनी पसंद के अनुसार कर लेना चाहिए। इससे आपका स्टाइल एकदम अलग तरह का देखने को मिलेगा।
डार्क कलर या मोनोक्रोम
आपको या तो सिंगल डार्क कलर वाली मैक्सी या फिर मोनोक्रोम मैक्सी पहननी चाहिए। सिंगल फ्रेम लुक इससे आपको मिलेगा तो आप लंबी दिखेंगी। इसके लिए आप ब्लैक, रेड, रॉयल ब्लू, ग्रीन जैसे डार्क कलर्स का चुनाव कर सकती हैं। इससे आप लंबी भी दिखेंगी और स्टाइलिश भी।