7 Vows In Hindu Marriage In Hindi : हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कार होते हैं, जिनमें से एक है विवाह संस्कार, जिसका अर्थ उत्तरदायित्व का वहन करना होता है। इसी वजह से कोई भी हिन्दू शादी तब तक पूरी नहीं मानी जाती जब तक वर-वधु सात फेरे व वचन पूरे ना कर लें। हर एक फेरे के साथ एक वचन बंधा होता है जिसे स्वीकार करना हर नव-युगल का कर्तव्य होता है। क्योंकि, हिंदुओं में शादी सात जन्मों का बंधन मानी जाती है, इसलिए सात वचनों को पूरा करने पर ही साथ जन्मों का बंधन सम्पन्न होता है।
क्यों लिए जाते हैं सात फेरे?(7 Vows In Hindu Marriage In Hindi)
दरअसल, ऐसा माना जाता है कि 7 की संख्या प्रत्येक मनुष्य के जीवन में बेहद विशेष स्थान रखती है। जैसे – 7 ऋषि, 7 ग्रह, संगीत के 7 सुर, मंदिर या मूर्ति की 7 परिक्रमा, 7 तारे, 7 दिन, सप्त पुरी, सप्त द्वीप, इंद्रधनुष के 7 रंग, सप्त लोक, सूर्य के 7 घोड़े, आदि। इसी तरह हिंदू शादियों में भी फेरों की संख्या सात रखी गई है। मालूम हो कि वर-वधु इन सात फेरों व वचनों के साथ ही विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं और एक-दूसरे से सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा भी करते हैं।
क्यों बैठती है वधु, वर के बायीं ओर?
अक्सर लोग यह सवाल करते हैं कि आखिर वधु को वर के बायीं ओर ही क्यों बैठाया जाता है? दरअसल, पुरानी मान्यताओं के अनुसार, वधु को वामांगी भी कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है पति का बायां भाग। इसलिए सात फेरों के दौरान हर वचन के बाद वधु यही कहती है कि मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं, जिसका मतलब होता है कि वधु, वर का बायां भाग बनने के लिए तैयार है।
- इन खूबसूरत जूड़ा लुक के साथ अपनी शादी के हर फंक्शन को बनाइये खास
- ट्रेडिशनल जड़ा के साथ इस शादी सीजन में अपनी खूबसूरती में करें इजाफा
हर वचन का खास महत्व
पुराने समय में सात फेरों को सप्तपदी भी कहा जाता था। हर फेरे के साथ लिए गए वचनों को वर-वधु ताउम्र निभाने का प्रण लेते हैं। जहां पहले फेरे में अच्छी भोजन व्यवस्था का वचन लिया जाता है, वहीं दूसरे फेरे में शक्ति, आहार और संयम का वचन लेते हैं। तीसरे फेरे में वधु, वर से धन प्रबंधन का वचन लेती है और चौथे फेरे में वर-वधु आत्मिक सुख का वचन लेते हैं। पाँचवे फेरे में पशुधन संपदा के लिए वचन लिया जाता है व छठे फेरे में वधु हर ऋतू में सही रहन-सहन का वचन देती है। सातवें व आखिरी फेरे में वधु अपने पति का ताउम्र अनुसरण करने का वचन देती है और इसी के साथ दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जाते हैं।
आशा है आपको शादी में लिए जाने वाले सात फेरों और सात वचनों का महत्व (7 vows in hindu marriage in hindi)भलीभाँति समझ आ गया होगा। अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें।