Braided Bun Hairstyles For Brides In Hindi: शादी का लहंगा पसंद करने में दुल्हन को जितनी मुश्किल होती है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उन्हें अपना हेयरस्टाइल चुनने में आती है। अगर आप भी इसी दुविधा से होकर गुजर रही हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे सिम्पल और अट्रैक्टिव जूड़ा स्टाइल के बारे में बताएंगे जो आपके ब्राइडल लुक को एकदम खास बना देगा।
- जूड़ा है सदाबहार
देखा जाए तो शादियों में दुल्हन का जूड़ा लुक कभी पुराना नहीं होता है। सिम्पल जूड़े को ही अलग अलग स्टाइल और ट्विस्ट के साथ दुल्हन अपने हेयरस्टाइल के रूप में रखना पसंद करती हैं। इस जूड़ा हेयरस्टाइल को अगर कुछ ट्रेंडी ज्वेलरीज का साथ मिल जाये तो फिर क्या कहने।
- हर तरह के कपड़ों पर सूटेबल
अगर आप भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हेयरस्टाइल नहीं बनाना चाहती और सिम्पल लुक्स में विश्वास रखती हैं तो जूड़ा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। जूड़ा स्टाइल इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ड्रेस पर सूट भी करता है। ये हेयरस्टाइल आप इंगेजमेंट, मेहंदी, संगीत और शादी से लेकर रिसेप्शन तक किसी भी मौके पर बना सकती हैं। अब सिम्पल जूड़े के अलावा भी कई तरह के जूड़ा हेयरस्टाइल ट्रेंड में हैं।
- सिम्पल क्राउन ब्रेड बन
इंगेजमेंट पार्टी के लिए ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल काफी बेहतर ऑप्शन है। इसके साथ अपने बन को सजाने के लिए आप सफेद या गुलाबी बोगनबोलिया के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हेयरस्टाइल साड़ी और लहंगे के साथ ही वेस्टर्न स्टाइल गाउन के ऊपर भी खूब फबेगा।
- लैवेंडर से सजा बन हेयरस्टाइल
डबल ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल को आप खासतौर पर संगीत या रोका सेरेमनी पर आजमा सकती हैं। इसके साथ ही लैवेंडर के फूलों का इस्तेमाल आपके इस बन हेयरस्टाइल को बेहद खास लुक देगा। इसमें आप बेबी ब्रेथ फ्लावर्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- मेसी बन विद लूज कर्ल
साइड ब्रेड के साथ मेसी बन वाला हेयरस्टाइल आपकी इंगेजमेंट के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल है. इस बन के साथ ही आप लूज कर्ल छोड़ सकती हैं जो आपकी खूबसूरती में और इजाफा करेगा। अगर दुल्हन की बात करें तो इसी साइड ब्रेड के साथ वो नीट बन बना सकती हैं. उसमें खूबसूरत फूलों के इस्तेमाल के साथ ही आपका ब्राइडल लुक एकदम कम्प्लीट हो जाएगा।
- टाइनी बन हेयरस्टाइल
अगर आपके छोटे बाल हैं तो भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अपने छोटे बालों के साथ आप टाइनी ब्रेडेड बन बना सकती हैं। इसे खूबसूरत फ्लोरल एक्सेसरीज से सजा कर आप कहीं से भी कम नहीं लगेंगी।
- रोज बन
शादी का मौका हो और गुलाब की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। क्रिस क्रॉस ब्रेडेड बन के साथ लाल गुलाब का इस्तेमाल आपको बेहद खास और अलग लुक देगा।
- ट्रेडिशनल जड़ा के साथ इस शादी सीजन में अपनी खूबसूरती में करें इजाफा
- ये स्टाइलिश इयररिंग्स बढ़ाएंगे आपके शरारा सूट की शोभा, रुकेगा नहीं तारीफों का सिलसिला
तो इस शादी सीजन में इन हेयरस्टाइल को जरूर आजमाएं। क्योंकि जब आप सबसे अलग और खास दिख सकती हैं।