Classic Denim Jacket: जो लोग फैशन को पसंद करने वाले हैं और जो हमेशा फैशन में रहते हैं, उनकी अलमारी में आपको जींस और जैकेट की एक जोड़ी कम-से-कम मिलनी ही मिलनी है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों से फैशन के दीवानों तक को डेनिम जैकेट्स को लेकर पागल होते देखा जाता है। परेशानी इन सभी को सबसे ज्यादा तब आती है, जब वे यह नहीं समझ पाते हैं कि गर्मी के दिनों में आखिर किस तरीके से इसे कैरी किया जाए। गर्मी के दिनों में जींस और जैकेट को कैरी करना आसान नहीं होता। ऐसे में यह समझना बहुत मुश्किल हो जाता है कि आखिर इसे कैसे पहना जाए, जिससे कि यह आरामदायक भी लगे और स्टाइलिश लुक भी साथ में मिल जाए।
Classic Denim Jacket – ऐसे करें स्टाइल

डेनिम जैकेट की क्वालिटी क्या होती है, इसके बारे में हम में से बहुत से लोगों को जानकारी ही नहीं होती है। दरअसल आपको यह जानकर ताज्जुब हो सकता है कि डेनिम का जो फैब्रिक होता है, वह इस तरह का होता है कि न तो वह बहुत ज्यादा गर्म ही होता है और न ही ज्यादा ठंडा। ऐसे में यहां हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने डेनिम जैकेट को भी पहनकर स्टाइलिश लुक खुद को प्रदान कर सकती है।
डेनिम को-ऑर्ड

डेनिम के साथ अपने ओवरऑल लुक को स्टाइलिंग करने की यदि आपकी चाहत है, लेकिन आप यह समझ ही नहीं पा रही हैं कि आखिर ऐसा आप किस तरीके से कर सकती हैं तो करीना कपूर की इस ड्रेस से आप स्टाइलिंग के टिप्स तो ले ही सकती हैं। स्कर्ट के साथ आप अपने डेनिम जैकेट को बिल्कुल शर्ट की तरह पहन सकती हैं। आप चाहें तो धारीदार शर्ट और डेनिम पैंट पहनकर आराम से डबल डेनिम को भी ऐड करके स्टाइलिश लुक पा सकती है।
लेयर डेनिम – Classic Denim Jacket

यदि आप यह नहीं समझ पा रही हैं कि क्या पहनना चाहिए आपको, तो लेयर्स के साथ आप अपनी डेनिम जैकेट को आराम से पहन सकती हैं। डेनिम के साथ आप डेनिम वेस्ट कोट को चाहें तो पेयर कर सकती हैं। इससे फायदा यह होगा कि एक तो आप को स्टाइलिश लुक प्राप्त हो जाएगा और दूसरा खूबसूरत तो आप दिखेंगी ही, साथ ही सुपर कंफर्टेबल भी खुद को महसूस करेंगी।
शॉर्ट ड्रेस के संग

स्टाइलिश कपड़े की बात हो तो डेनिम जैकेट को सबसे बढ़िया माना जाता है। सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका ड्रेस को स्टाइल करने का डेनिम जैकेट होती है। किसी भी शॉर्ट ड्रेस या फिर टी-शर्ट के साथ आप डेनिम जैकेट को आसानी से पेयर कर सकती हैं।
यह भी पढ़े:
- इतनी बड़ी एक्ट्रेस होकर भी इन्होंने की ड्रेस की गंदी कॉपी, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
- कैसे पहनें गिंगम ड्रेसेज, आलिया से लेकर अनन्या तक ने सिखाया
एथलेबिन्किंग लुक

एथलेबिन्किंग के साथ अपने वर्कआउट लुक को यदि आप मजेदार बनाना चाहती हैं तो यह सिर्फ और सिर्फ डेनिम जैकेट के जरिए ही संभव है। आप अपने डेनिम जैकेट को हुडी और ट्रैक पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं। दोस्तों के साथ यदि आप कॉफी डेट पर जा रही हैं या फिर आउटिंग के लिए निकल रही हैं, तब भी यह ड्रेस आपके लिए बड़ी ही मजेदार साबित हो सकती है।