Image Source: Google/My Hairdresser Australia
Tips For Hair Color: हेयर कलर के साथ हेयर डाइज का इस्तेमाल अक्सर ट्रेंडी लुक पाने के लिए आप करते हैं। बाजार में भी बहुत सारे विकल्प इसके मिल जाते हैं। ऐसे में इनके बारे में सही जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। डाइज बालों की सतह के अंदर चली जाती है, जबकि बालों के ऊपर ही हेयर कलर रह जाते हैं और केवल उन्हें बाहर से ही रंगते हैं। यहां हम आपको डाइज के प्रकार के साथ बालों के लिए कुछ मास्क की भी जानकारी दे रहे हैं।
एक बार यदि आपने इसे लगा दिया तो उसके बाद यह छूटती ही नहीं है। इसमें न केवल अमोनिया और हाइड्रोजन जैसे घातक रसायन मौजूद होते हैं, बल्कि पैराबेंस और सल्फेट की भी इसमें मौजूदगी होती है। इसकी वजह से किडनी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा तो बना ही रहता है, साथ में नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर, यूरिनरी ब्लड कैंसर एवं गंभीर एलर्जी का भी शिकार आप हो सकती हैं। वैसे इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर लोग अब जागरूक होने लगे हैं और यही वजह है कि इनमें रसायनों की मात्रा कंपनियों ने कम करना शुरू कर दिया है और हर्बल साइन या फिर अमोनिया फ्री और नेचुरल मैच जैसे नामों से इन्हें बेचना शुरू कर दिया है।
जो महिलाएं गर्भवती हैं या जो हाल-फिलहाल ही मां बनी हैं और अस्थमा व एग्जिमा जैसी बीमारी से जो पीड़ित हैं उन्हें तो परमानेंट हेयर डाई का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। साथ ही किडनी की समस्या जिन्हें है, उन्हें भी इससे दूर ही रहना चाहिए।
अमोनिया की इसमें मौजूदगी नहीं होती है। इसके अलावा हाइड्रोजन पराक्साइड के साथ अन्य रसायन भी इसमें बहुत ही कम मात्रा में होते हैं। ऐसे में बालों की ऊपरी सतह को ही सेमी परमानेंट हेयर डाई केवल रंगती है। तीन से चार हफ्तों में इसका रंग फीका पड़ना शुरू हो जाता है। यदि आपको बालों का रंग केवल गहरा करना है तो इसे आप प्रयोग में ला सकती हैं।
यदि आप किसी पार्टी या फिर किसी खास मौके पर जा रहे हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। एक-दो बार आप शैंपू से बालों को धोएंगी तो यह निकल जाती है। स्प्रे और जेल से लेकर फोम, हेयर वॉश और हेयर शैंपू तक के रूप में ये बाजार में मिल जाती हैं। बालों को ये चमकदार भी बनाती हैं।
यह भी पढ़े:
किसी भी तरह के डाई का इस्तेमाल करने पर बालों को तो नुकसान पहुंचने का अंदेशा बना ही रहता है। ऐसे में यदि बालों की सेहत बनाये रखनी है, तो कुछ मास्क का प्रयोग आप कर सकती हैं।
इसके लिए आपको एक अधिक पका हुआ केला लेकर उसे हाथ से पीस लेना है और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लेना है। बालों पर इसे लगाकर आपको 30 मिनट के लिए छोड़ना है और फिर बालों को धो लेना है।
इसके लिए आपको मध्यम आकार के तीन गाजर लेकर उनका पेस्ट बना लेना है और इसमें थोड़ी दही के साथ दो चम्मच शहद मिला देना है। इसे आपको साफ एवं गीले बालों पर लगाना है और इस तरह से मसाज करना है कि खोपड़ी की खाल तक यह पहुंच जाए। दो मिनट बाद आपको इसे धो लेना है। इसके बाद एक बार और बालों को आपको धोना है।
मेयोनेज़ को आपको साफ और गीले बालों में लगाना है। इसके बाद 20 मिनट के लिए आपको अपने बालों को प्लास्टिक कैप से ढक लेना है। यदि आप चाहती हैं कि इसका असर अधिक हो तो इसे थोड़ी गर्माहट आप दे सकती हैं। इसके बाद बालों को तब तक धोना है, जब तक पूरी तरह से यह निकल नहीं जाता है।
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…
Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…
Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…