Top 5 Jada Jewellery Designs In Hindi: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में खासकर दुल्हन अपने लुक्स और ज्वेलरीज को लेकर खासी सजग रहती हैं। फैशन के नाम पर आजकल पुराने जमाने की भारी भारी ज्वेलरीज को ही नए लुक्स के साथ पेश किया जाने लगा है। इसलिए आज हम आपके लिए इस बार की ट्रेंडी हेयर ज्वेलरीज लेकर आये हैं। ताकि शादी जैसे खास मौके पर आपको अपने लुक्स को लेकर सोचना न पड़े।
जड़ा से अपनी हेयरस्टाइल को बनाएं खास(Top 5 Jada Jewellery Designs In Hindi)
सदियों से दुल्हन अपनी चोटी को सजाने के लिए ट्रेडिशनल जड़ा का इस्तेमाल करती आई हैं। इसी की तर्ज पर आजकल ब्राइडल लुक्स में दुल्हन की चोटी को सजाने के लिए नन फ्लोरल एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जा रहा है जो दरअसल जड़ा का नया अवतार है। मेहंदी और संगीत के मौके पर दुल्हन के साथ ही उसकी सहेलियां भी ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ इस जड़ा को पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
- नैचुरल लुक के लिए मेटल के बने छोटे छोटे पत्तों से सजा जड़ा पहनकर आप किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेगी। इसे खासकर फूल पत्तों वाले ट्रेडिशनल डिजाइन के हिसाब से तैयार किया गया है।
- लड़कियों की चोटी के परांदे पर किसका दिल नहीं आता? सिर पर सजे क्राउन वाले जड़ा के साथ अटैच्ड परांदा आपको बेहद खास लुक देगा।
- अगर आपको मीनाकारी, स्टोन, कुंदन, मोतियों जैसे काम पसंद आते हैं। तो उसका भी ऑप्शन अवेलेबल है। आपके झुमके से अटैच्ड ये जड़ा आपको एकदम रॉयल लुक देगा।
- नन फ्लोरल ब्रेड ज्वेलरीज के साथ ही आप सेपरेट जड़ा भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जिसे आप अपने बालों में अपनी सहूलियत के हिसाब से जगह जगह एडजस्ट करके लगा सकती हैं।
- चांदबली से प्रेरित जड़ा भी आपको सिम्पल के साथ ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बेहतर ऑप्शन है।
ये फैशनेबल जड़ा पहनने में काफी आसान होते हैं और बालों के साथ इतने अच्छे से सेट हो जाते हैं कि इनसे बालों को भी सेट करने में काफी आसानी हो जाती है। इस शादी सीजन में इन्हें एक बार आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।
यह भी पड़े
- ये स्टाइलिश इयररिंग्स बढ़ाएंगे आपके शरारा सूट की शोभा, रुकेगा नहीं तारीफों का सिलसिला
- कैसे बनाएँ प्लेन लाल चूड़ियों को एलिगेंट और स्टाइलिश, जानिए यहाँ