Gas Burner Ko Kaise Saaf Karen: हमेशा स्वस्थ बने रहने के लिए शरीर के साथ ही घर की साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है, खासतौर पर रसोई की। क्योंकि रसोई में पकने वाला खाना यदि स्वच्छ ना हो तो यह अनजाने में ही बहुत सी बीमारियों को दावत दे बैठता है। खाने के साथ विभिन्न प्रकार के किटाणु आपके पेट में चले जाते हैं और आपको रोगग्रस्त बना देते हैं।
गैस स्टोव को रखें हमेशा साफ(Gas Stove Ko Kaise Saaf Kare)
रसोई की साफ सफाई में सबसे ज्यादा जरूरी है खाना पकाने वाली गैस का साफ-सुथरा होना। अक्सर खाना पकाते-पकाते गैस के बर्नर गंदे हो जाते हैं और इनमें चिकनाई व गंदगी भर जाती है, जिससे बर्नर के छेद बंद हो जाते हैं और खाना ठीक प्रकार से पक नहीं पाता। अब आप कहेंगे कि हमारे यहाँ तो हर रात महिलाएं रात में गैस स्टोव को साफ करके सोती हैं, लेकिन यकीन मानिए यह सफाई केवल ऊपरी बॉडी की होती है ना कि अंदरूनी।
गैस के बर्नर को साफ करने पर तो शायद ही कभी किसी का ध्यान जाता हो और कभी जाता भी है तो लोग या तो इसे बाज़ार से ठीक करा लाते हैं या फिर बर्नर ही चेंज करा लेते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर पर ही अपने गैस बर्नर को आसानी से साफ कर सकते हैं और फिज़ूलखर्ची से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं गैस बर्नर साफ करने के घरेलू नुस्खे(Gas Burner Ko Kaise Saaf Karen)।
गैस बर्नर साफ करने के घरेलू नुस्खे(Gas Burner Ko Kaise Saaf Karen)
- ईनो से होगी चुटकी में गैस साफ
ये तो सभी जानते हैं कि ईनो का प्रयोग शरीर में होने वाली गैस की समस्या का निवारण करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह कई पकवानों को बनाने में भी उपयोग में आती है। लेकिन आपको शायद ही यह बात मालूम हो कि ईनो, बर्तनों को चमकाने में भी कारगर साबित हो चुकी है। इसके लिए आधा कटोरी गरम पानी में एक चम्मच नींबू का रस व एक पैकेट ईनो डालकर अच्छे से मिलाएँ और फिर इस मिश्रण को धीरे-धीरे बर्नर पर डालकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बर्नर को साफ पानी से धुल लें। आपके बर्नर एकदम चमक उठेंगे। यदि कहीं थोड़ी बहुत गंदगी लगी रह जाए तो इसे किसी पुराने टूथब्रश की सहायता से हल्का सा लिक्विड डिटर्जेंट लगाकर साफ कर लें।
- नींबू के छिलके व नमक से होगा ब्लीच
नींबू हमेशा से ही चीजों को साफ करने के काम आता रहा है। यह बर्तनों को भी एकदम नए जैसा बनाने में मदद करता है, खासतौर पर पीतल के बर्तन। तो यदि आपका बर्नर पीतल का है तो नींबू इसकी खोई चमक लौटा देगा। इसके लिए रात में सोने से पहले अपने गैस बर्नर को रात भर के लिए नींबू का रस मिले गरम पानी में भिगो कर रख दें। फिर अगले दिन सुबह उसी नींबू के छिलके पर नमक लगा कर बर्नर पर अच्छे से रगड़ें और फिर इसे साफ पानी से धो दें। यह नए जैसा चमकने लगेगा।
- सिरका-सोड़ा भी है कारगर
सिरका व सोड़ा खाने-पीने की बहुत सी चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही साथ यह चीजों की साफ-सफाई करने में भी काम में आता है। गैस बर्नर भी इससे काफी अच्छे तरीके से साफ हो जाते हैं। इसके लिए आधी कटोरी सिरके में एक चम्मच बेकिंग सोड़ा मिलाएँ और गैस बर्नर को इस मिश्रन में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे किसी पुराने टूथब्रश से हल्का सा रगड़कर साफ पानी से धो दें। बेकिंग सोड़े में मौजूद एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज गैस बर्नर के अंदर की सारी गंदगी को बाहर निकाल देंगी और यह पहले जैसा नया दिखने लगेगा।
उम्मीद है आपको गैस बर्नर साफ करने के घरेलू नुस्खे(Gas Burner Ko Kaise Saaf Karen) जरूर पसंद आए होंगे। यदि आपके पास भी गैस बर्नर साफ करने का कोई नायाब तरीका है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें।