Gora Hone Ka Sabun: हर कोई अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाना चाहता है। इसके लिए उन्हें जो करना होता वे करते हैं लेकिन अगर सही दिशा में त्वचा को निखारना है तो सही चीजों का उपयोग करना जरूरी होता है। अक्सर लोग त्वचा को निखारने के लिए मार्केट में बने कई फेस पैक, साबुन या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी वो त्वचा पर बुरा असर डाल देते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताएंगे जो आपकी त्वचा को निखारने के साथ स्वस्थ भी रखेगा। हम आपको एक ऐसे साबुन को बनाना बताएंगे जो आपकी त्वचा में जान डाल देगा. संतरे के छिलकों को आपने सुखाकर उसका फेसपैक तो खूब बनाया होगा लेकिन यहां हम आपको संतरे के छिलकों का साबुन बनाने का तरीका बताएंगे जो बहुत आसान है।
कैसे बनाएं संतरे के छिलकों का साबुन?
संतरे के छिलके का साबुन(orange soap bar) पूरे शरीर के साथ आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर पिंपल, छाइयां या दूसरी परेशानियां नहीं होंगी और चेहरे पर निखार आएगा. तो चलिए बताते हैं संतरे के छिलके का साबुन बनाते कैसे हैं?
सामग्री: संतरे के छिलके का साबुन बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर ले लीजिए, इसके बाद 3-4 बचे हुए साबुन के टुकड़े लें, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें, 5 ड्रॉप्स मिंट एसेंशियल ऑयल लें, 1 कैप्सूल विटामिन-ई लें।
इस तरह बनाएं संतरे के छिलकों का साबुन
- पहले संतरे के छिलकों को अच्छे से सुखाकर उसका पाउडर महीन करके बना लें अगर आप चाहें तो ताजे संतरे के छिलकों को कद्दूकस करके उसके जेस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं
- अक्सर घर में किसी भी नहाने वाले साबुन के टुकड़े बचे होते हैं उनको एक पैन में डालकर संतरे के छिलके का पाउडर भी डाल दें. यहां ध्यान रखें कि बचा हुआ साबुन बेबी सोप या केमिकल फ्री साबुन ही होना चाहिए.
- साबुन जब पिघल जाए तो इस मिश्रण में एलोवेरा जेल, मिंट एसेंसियल ऑयल और विटामिन-ई के कैप्सूल को पंचर करके डाल दें और अच्छे से मिलाएं.
- अब इस मिश्रण को एक सोप मोल्ड में डालकर सूखने तक इंतजार करें. जब वो सूख जाए तो उसे मोल्ड से निकाल लें, और आपका संतरे के छिलकों का साबुन तैयार है.
Orange Soap के फायदे क्या हैं?
1. संतरे के छिलकों में विटामिन सी होता है. अगर चेहरे पर चमक कम होती है तो इस साबुन का इस्तेमाल आपको कमाल का निखार देगा.
2. चेहरे पर पुराने दाग-धब्बे अगर हैं तो संतरे के साबुन से आपको काफी फायदा होगा.
3. अगर आपको चेहरे पर नेचुरल निखार चाहिए तो इस साबुन का इस्तेमाल करिए. इससे आपको फर्क साफ समझ आएगा.
डिस्क्लेमर: अगर आपको स्किन एलर्जी है या सेंसेटिव है तो इस साबुन का इस्तेमाल करने से पहले स्किन केयर एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें.
- विटामिन-ई कैप्सूल यूं तो होते हैं बेहद फायदेमंद, पर जरा सी चूक हो सकती है घातक भी
- बचे हुए बासी चावल से करें बालों को नेचुरली कैरेटीन, जानिए कैसे