Balo Se Ju Nikalne Ka gharelu upay: अगर आप सिर के जुओं से काफ़ी परेशान है और सिर के साथ साथ घर की दूसरी चीजों जैसे तकिया बिस्तर से भी जुओं को भगाना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. यदि इन जुओं को जल्द साफ ना किया जाए तो सिर की जुओं का इन्फेक्शन पूरे परिवार को प्रभावित कर सकता है. साथ ही यह देखने में भी बहुत गंदा लगता है. जिस किसी व्यक्ति के सिर या तकिए पर जूं दिख जाती है, लोग उनसे अपने आप दूरी बनाने लगते हैं. वैसे यह संभवत टोपी, तकिया और कंघे से परिवार के अन्य सदस्यों तक भी फैल जाते हैं. इनके इंफेक्शन से सिर की त्वचा में खुजली होती है और साथ ही साथ बच्चों को इसका सबसे अधिक खतरा होता है. क्योंकि यह ऐसे छोटे कीड़े की होते हैं जिनके पंख नहीं होते हैं इसलिए ये उड़ नहीं सकते. फिर भी एक सिर से दूसरे सिर तक आसानी से पहुंच जाते हैं क्योंकि बिना सोचे समझे लोग संक्रमित व्यक्ति का तकिया, टोपी और कंधा इस्तेमाल कर लेते हैं. जिससे संक्रमण आसानी से फैला जाता हैं. बालों की ये जूं जीवित रहने के लिए इंसानों के स्कल्प (खोपड़ी) का खून पीते हैं.
जुओं से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे(Balo Se Ju Nikalne Ka gharelu upay)
सिर की जुओं से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू टिप्स है जिनकी मदद से आप जुओं से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.
- एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल से जूं का दम घुट सकता है और वह मर सकती है. इसलिए लोग लॉन्ग, सौंफ या टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह बात अभी तक पूरी तरह प्रूव्ड नहीं है कि यह तरीका कितना काम करता है.
- हल्के गीले बालों पर कंघा करें
जुआ और उनके अंडों को हटाने के लिए बस बालों को थोड़ा सा गीला करें और 1 महीने दांत वाली कंघी से बालो को साफ करें. इस उपाय को आप को कम से कम हफ्ते में तीन बार करना होगा. तभी आप इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं.
रोगाणु नाशक पदार्थ
जड़ से जूं का खात्मा करने के लिए आप पैट्रोलियम जेली, मेयोनीज़ या जैतून का तेल आजमा सकते हैं. इसके अलावा कुछ लोग अपने स्कल्प पर बड़ी मात्रा में चिकना पदार्थ डालकर शावर कैप से ढक कर रात में सो जाते हैं. माना जाता है यह तरीका जूं का दम घोंटने और उन्हें मारने के लिए काफी कारगर है. लेकिन यह उपाय जुओं को जड़ से साफ करने के लिए किस हद तक सक्षम है यह बताना मुश्किल है.
जब एक स्वस्थ व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति का कंघा, कैप या तकिया आपस में शेयर करता है तो वो जुओं की मुसीबत अनजाने में मोल ले लेता है. अक्सर बाकी चीजें तो हम अपनी ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन दूसरों के घरों पर जाने पर तकिया हम उन्हीं का इस्तेमाल करते हैं.
- यदि घर पर कोई जुंए से संक्रमित है तो संक्रमण को फैलने से रोकना बहुत जरूरी है. इसके लिए बिस्तर को हमेशा साफ रखना चाहिए.
- इसके अलावा तकिए के कवर को धोने के लिए तेज गर्म पानी का इस्तेमाल करें.
- कपड़ों को धोने के लिए अच्छी क्वालिटी के रोगाणु नाशक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.
- गर्मी से सिर की जूं मर जाती है इसलिए बिस्तर को भी नियमित रूप से धूप में डालें. तेज धूप के कारण बिस्तर के जुएं अपने आप नष्ट हो जाएंगे.
- अगर संभव हो तो बिस्तर को तेज हीट में सुखाने के लिए टंबल ड्रायर का इस्तेमाल करें.
- घर को नमी से बचा कर रखें.
- प्रभावित और संक्रमित व्यक्ति की वस्तुएं जैसे कंधा, कैप, तकिया कुछ दिन के लिए धूप में रख दें.
इतना सब करने के बाद भी यदि आपको महसूस होता है कि तकिया और बिस्तर के जुएं इन तरीकों से नहीं मर रहे हैं, तो आप इन दूसरे तरीकों को भी आजमा सकते हैं-
तकिए से जुओं को पूरी तरह खत्म करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का इस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं.
सामग्री
- एसेंशियल ऑयल 10 बूंदे
- एक कप पानी
- एक स्प्रे बोतल
विधि
- सबसे पहले स्प्रे बोतल में आपको एसेंशियल ऑयल और पानी डालना है
- इसे घोल को अच्छी तरह से शेक करें
- अब इस घोल को अपने तकिए और बिस्तर पर स्प्रे करें
- स्प्रे के सूख जाने के बाद बिस्तर को या तो धो ले या वैक्यूम कर दें.
यह भी पड़े
- आइए जानते हैं आयुर्वेद में दोपहर में सोना सही है या गलत।
- कोरोना वायरस के साथ ही मंकीपॉक्स ने भी मचाया कोहराम WHO इन राज्य में बताया अलर्ट।
इस तरह आर्टिकल में बताए गए इन टिप्स की मदद से आप सिर के साथ साथ तकिए के जुओं से भी अब हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.