Benefits of Honey for Skin in Hindi: त्वचा को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। कई लोग अपनी स्किन को साफ और बेदाग बनाने के लिए मार्केट में उपलब्ध कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई मर्तबा इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे पर बुरा असर पड़ता है और त्वचा की रंगत खराब हो जाती है।
चेहरे पर इन खतरनाक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह पर शहद का इस्तेमाल करके इसे बेदाग बनाया जा सकता है। आज के इस लेख में हम आपको चेहरे पर शहद लगाने के बाद होने वाले फ़ायदों के बारे में बताएंगे।
स्किन में शहद लगाने से होंगे ये चमत्कारिक फ़ायदे (Benefits of Honey for Skin in Hindi)
- शहद में हाइड्रोजन परऑक्साइड पाया जाता है और इससे चेहरा चमकदार बनता है। इसमें मौजूद हाइड्रोजन परऑक्साइड डार्क स्पॉट को भरने में सहायक होता है।
- शहद में एक्सफोलिएटिंग गुण पाया जाता है और यह एलीमेंट डेड स्किन सेल्स को स्किन से हटाने में सहायक होता है।
- शहद में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो शख्स शहद को चेहरे पर लगाता है उसे एक्ने की समस्या कम होती है।
- शहद लगाने से स्किन मॉइस्चराइज्ड रहती है और इसकी वजह से रूखापन भी समाप्त हो जाता है।
- शहद नेचुरल एंटी-सेप्टिक गुण पाया जाता है और इससे चेहरे में मौजूद दाग भी धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं।
- जो लोग लंबे समय से सोरायसिस से परेशान हैं उन्हें भी अक्सर ही शहद लगाने की सलाह दी जाती है।
- नियमित रूप से शहद के इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
- शहद के इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद झाइयां भी धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।
- शहद को लिप बाम की तरह इस्तेमाल करने से होंठ मुलायम होते हैं।
- शहद का इस्तेमाल फेस पैक की तरह भी किया जा सकता है और इससे चेहरे में निखार आता है।
नोट :- शहद को इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि, यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक है। अगर शहद में किसी भी प्रकार के केमिकल की मिलावट है तो चेहरे पर इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है।
विशेष :- इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर्स की सलाह अवश्य लें।
यह भी पढ़े:- बेहद लाभकारी है शहद लेकिन हो सकता है नुकसानदायक भी, और कहां मिलता है दुनिया का सबसे महंगा शहद