(Challenges in Marriage) जो लोग अपने पार्टनर यानी कि हमसफर के साथ झगड़ते हैं तो गठिया और डायबिटीज की तकलीफ और ज्यादा बढ़ जाती है। ‘एनल्स ऑफ बिहेवियरल मेडिसिन’ में छपे रिसर्च के अनुसार गठिया और डायबिटीज से परेशान लोगो के दो अलग-अलग ग्रुप पर जांच की गई। जांच में ये सामने आया कि जो स्त्री या पुरुष अपने जीवनसाथी के साथ अपने संबधों को लेकर परेशान थे उनकी बीमारियां ज्यादा बढ़ी हुईं पाई गईं। इसलिए गठिया और डायबिटीज को कंट्रोल करें।


शादी के बाद लाइफ पार्टनर झगड़ा करोगे तो या और डायबिटीज करेंगी परेशान। (Challenges in Marriage)
शहद और दालचीनी से गठिया के दर्द में फायदा होता है


घुटनों की हड्डियों की बीमारी से परेशान मरीज और जिनकी डायबिटीज कंट्रोल में नहीं रहती उन्हें शहद और दालचीनी से फायदा होता है।
मछली के तेल और विटामिन डी से दूर नहीं होगा गठिया


कुछ लोगो पर किये शोध में दिनचर्या और उनके मूड, उनकी तकलीफें और उनके जीवनसाथी के रिएक्शन को दर्ज किया गया। गठिया और डायबिटीज सिर्फ मछली के तेल और विटामिन डी से दूर नहीं होता बल्कि अपने रिएक्शन पर कण्ट्रोल करना पड़ता है।
डायबिटीज है तो क्या हुआ, इसे भूलकर कुछ यूं लें जिंदगी का मजा
एक शोध में पाया कि जिस दिन मरीज अपने जीवनसाथी को लेकर टेंशन में होते थे, उस दिन उनका मूड खराब रहता था और उनमें बीमारी के लक्षण की गंभीरता भी बढ़ जाती थी।