Gold Face Pack Ke Fayde: बॉलीवुड सितारों की सोने जैसी दमकती त्वचा हम सभी को बहुत आकर्षित करती है क्योंकि सोने जैसी चमकती कांति हर कोई अपने चेहरे पर चाहता है. लेकिन इसे कैसे पा सकते हैं? इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं तो चलिए हम आपको घर पर ही गोल्डन ग्लो फेस मास्क तैयार करने की विधि बताते हैं.. जो चेहरे को खूबसूरती के साथ-साथ ग्लो भी देते हैं बस इस नुस्खे को 15 मिनट इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर सोने जैसी खूबसूरत चमक आ जाएगी. इसके लिए आपको ढेरों महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने की जगह केवल खरीदना होगा
सोने का वर्क(Gold Face Pack Ke Fayde)
जी हां आपने सही समझा… जैसा चांदी का वर्क मिठाइयों के ऊपर चढ़ा रहता है वैसा ही सोने का वर्क भी आता है, जिसका इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है. जिसके बारे में फेमस ब्यूटीशियन कहती हैं कि अगर आप इसे चेहरे पर लगाते हैं तो त्वचा पर एक अलग ही तरह का ग्लो आ जाता है. आप और भी खूबसूरत दिखने लगते हैं. मगर इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप बाजार से 24 कैरेट गोल्ड वर्क ही खरीदें क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड वर्क से ही चेहरे पर आप इंस्टेंट ग्लो ला सकती हैं. लेकिन इसे फेस पर कैसे अप्लाई करना होगा इसके लिए बहुत ही आसान से टिप्स है.
सामग्री
- सोने के दो वर्क
- 1 टीस्पून एलोवेरा जेल
इस्तेमाल का तरीका
- इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह वॉश करना होगा.
- मगर ध्यान रहे आपको फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर किसी भी तरह का मॉस्चराइज़ या क्रीम नहीं लगानी है.
- इसके बाद सोने के वर्क को सबसे पहले अपने दोनों गालों पर फिर माथे और चिन् पर अंत में नाक पर लगाना है.
- यदि दो सोने के वर्क से आपका चेहरा पूरा कवर ना हो पाए तो इसके लिए आप और अधिक सोने का वर्क ले सकती हैं.
- 5 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें.
- इसके बाद एलोवेरा जेल लेकर अब धीरे धीरे हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें.
- मसाज करते करते सोने के वर्क को पूरी तरह चेहरे पर फैला ले.
- 10 मिनट तक चेहरे को ऐसे ही रहने दे फिर साफ पानी से चेहरे को वॉश कर ले.
फेस वॉश करने के बाद आपको अपने चेहरे पर एक सोने जैसी खूबसूरती को बढ़ाने वाली चमक दिखाई देगी.
गोल्डन ग्लो फेस मास्क से जुड़ी कुछ सावधानियां
- इस गोल्डन ग्लो फेस मास्क को रोजना चेहरे पर ना लगाएं.
- यदि आप चेहरे पर सोने का वर्क लगा रहे हैं तो आपको चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं है.
- गोल्डन वर्क के साथ आप बहुत अधिक घरेलू सामग्री मिलाकर चेहरे पर ना लगाएं.
गोल्डन ग्लो मास्क के फायदे
- 10 या 15 दिन के टाइम पीरियड में गोल्डन ग्लो फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बहुत ही अच्छे रिजल्ट सामने आते हैं.
- यह फेस मास्क आपकी त्वचा को ग्लो देने के साथ-साथ रंगत भी निखारता है.
- यदि आप इस गोल्ड फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो त्वचा में जो भी दाग धब्बे हैं वह हल्के पड़ने लगते हैं.
- त्वचा में किसी प्रकार का डैमेज होने पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा जल्द ही रिपेयर होने लगती है.
- यह गोल्डन ग्लो फेस मास्क त्वचा की ड्राइनेस को भी कम कर त्वचा को नैरिश करता है.
- दाग धब्बों के साथ-साथ चेहरे के रिंकल्स भी कम होने लगते हैं.
- गोल्ड फेस मास्क ब्लड सरकुलेशन को बेहतर बनाता है इसलिए आपको यदि मुहांसों की समस्या है तो इससे जल्द ही छुटकारा मिल जाता है.
- अगर आपको टोनिंग की समस्या है तो गोल्डन फेस मास्क से वह भी कम होने लगती है.
- स्क्रीन डैमेज को खत्म करने के साथ-साथ त्वचा को पोषण भी मिलता है.
यदि आपको आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें.