Pair Me Khujli Hone Ka Arth: ज्योतिष शास्त्र में जैसे इंसान के जन्म के बाद उसकी कुंडली के माध्यम से उसके ग्रहों और नक्षत्रों के बारे में पता चलता है, वैसे ही समुद्र शास्त्र में इंसान की शारीरिक बनावट और उसके हाव भाव के उसके व्यवहार के बारे में पता लगाया जाता है। समुद्र शास्त्र में शारीरिक अंगों के फड़कने और उनमें खुजली होने के भी संकेत बताए गए हैं। मतलब की शरीर में होने वाली खुजलियों और अंगों के फड़फड़ाने से भविष्य की घटनाएं जुड़ी होती हैं और ये शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं। आज के इस लेख में हम आपको पैर के तलवों में होने वाली खुजली के शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
दाएं पैर में खुजली होने के संकेत
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जब शरीर के दाएं पैर और उसके तलवों में लगातार खुजली होने लगे तो यह संकेत शुभ माना जाता है। दाएं पैर और इसके तलवे में होने वाली खुजली अचानक धन लाभ और शुभ समाचार का संकेत देता है। पैर में खुजली अचानक कोई फलदायी यात्रा का भी संकेत दे सकता है और इसके साथ ही आपकी सभी योजनाएं सफल हो सकती हैं।
बाएं पैर में खुजली होने के संकेत(Pair Me Khujli Hone Ka Arth)
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जब शरीर के बाएं पैर और उसके तलवों में खुजली होने लगे तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि, अगर आप इस दिन किसी प्रकार कि यात्रा का विचार कर रहे हैं तो फिर उस विचार को त्याग दीजिए क्योंकि इससे यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाएं घटित हो सकती हैं। इसके साथ ही बाएं पैर के तलवों में खुजली अनावश्यक धन और स्वास्थ्य हानि का संकेत देता है।
- नींद नहीं आने की समस्या से है परेशान तो अपनाए ये तरीके, रात को आएगी सुकून भरी नींद
- मिर्गी और डिमेंशिया जैसे गंभीर रोगों को जन्म देता है न्यूरॉलॉजिकल डिसॉर्डर, जानिए इसके लक्षणों के बारे में