Papita Khane Ke Fayde: पपीता एक ऐसा फल है, जो गुणों से भरपूर होता है। यह किसी भी बाजार में बेहद आसानी से मिल जाता है। यदि आप घर पर ही इसे उगाना चाहें तो यह भी बहुत आसान है, क्योंकि इसका पेड़ छोटी सी जगह में उग जाता है। यदि यह कच्चा हो तब भी इसकी सब्जी बनाकर खाई जा सकती है और पके होने पर इसको फ्रूट सलाद के रूप में खाया जा सकता है या फिर आप इसका जूस भी पी सकते हैं। पपीते के पत्ते भी बेहद लाभकारी होते हैं और ये डेंगू बुखार में काफी फायदा देते हैं। लेकिन बाकी सभी चीजों की तरह पपीता भी नियंत्रित मात्रा में ही खाना चाहिए वरना इसके भी दुष्प्रभाव हो सकते हैं। तो आइए आज जानते हैं पपीता खाने के फायदे(Papita Khane Ke Fayde) और पपीता खाने के नुकसान(Papita Khane Ke Nuksan)।
पपीता खाने के फायदे(Papita Khane Ke Fayde)
1. कोलेस्ट्रॉल करे कम
पपीते में मौजूद हाई फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स, हमारे शरीर में कॉलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
2. करें वेट लूज़
एक मीडियम साइज पपीते में लगभग 120 कैलोरी पाई जाती हैं। इसलिए यदि आप वेट लूज़ करना चाहते हैं, तो पपीता खाना शुरू करें। इसमें मौजूद फाइबर्स वजन घटाने में काफी मददगार होते हैं।
3. इम्यूनिटी बूस्टर
इम्यूनिटी अच्छी हो तो बीमारियां नज़दीक नहीं आती। ऐसे में पपीते में मौजूद विटामिन सी हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बीमार होने की आशंका कम हो जाती है।
4. बढ़ाए आंखों की रोशनी
पपीते में विटामिन ए काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही बढ़ती उम्र से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान करने में कारगर है।
5. पाचन तंत्र रखे दुरुस्त
पपीते के सेवन से पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है। पपीते में कई तरह के पाचक एंजाइम्स और डाइट्री फाइबर्स होते हैं, जो पाचन क्रिया को सुचारु बनाए रखते हैं।
6. पीरियड्स के दर्द से राहत
पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द की समस्या के लिए पपीता बेहद लाभकारी है। यह पेट दर्द में राहत देने के साथ ही पीरियड साइकिल को भी नियमित रखता है।
पपीता खाने के नुकसान(Papita Khane Ke Nuksan)
1. गर्भवती महिलाओं को खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को पपीता नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर गरम होती है। इसके अलावा पपीते के बीज और जड़ भी भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पपीते में मौजूद लेटेक्स गर्भाशय के सिकुड़ने का कारण बन सकता है और पपेन शरीर की उस झिल्ली को नुकसान पहुंचा सकता है जो भ्रूण के विकास के लिए आवश्यक होती है।
2. पेट खराब कर सकता है पपीता
पपीते में मौजूद हाई फाइबर कब्ज होने पर तो फायदा देता है। लेकिन यदि आपका पेट खराब है तो ऐसे में पपीता इसे और खराब कर सकता है। इसके अलावा, पपीते की बाहरी त्वचा में मौजूद लेटेक्स, पेट को अपसेट करने के साथ ही पेट दर्द का कारण भी बन सकता है।
3. डायबिटीज़ के मरीजों के लिए हानिकारक
डायबिटिक रोगियों को अक्सर पपीता ना खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि पपीता ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकता है, जो डायबिटिक रोगियों के लिए खतरनाक है।
4. हो सकती है एजर्ली
पपीते में मौजूद पपेन से एलर्जी हो सकती है। अधिक मात्रा में पपीता खाने से शरीर में सूजन, चक्कर आना, सिरदर्द, चकत्ते और खुजली जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
5. हो सकती है सांस की तकलीफ
अत्यधिक मात्रा में पपीता खाने से अस्थमा, कंजेशन और जोर जोर से सांस लेना जैसी विभिन्न सांस संबंधी बीमारियाँ हो सकती हैं।
यह भी पढ़े
- चॉकलेट खाने के हैं ढेरों फायदे, लेकिन अति हो सकती है नुकसानदायक
- छोड़ना चाहते हैं स्मोकिंग, तो अपनाएं ये आसान से तरीके
तो देखा अपने पपीता जितना गुणकारी है उतना विकारी भी यानि जीतने पपीते के फायदे(Papita Ke Fayde) हैं उतने पपीते के नुकसान(Papita Ke Nuksan) भी। इसलिए जितना हो सके पपीते के अधिक मात्रा में सेवन से बचें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।