Thigh Rashes Home Remedies In Hindi: गर्मियों में बॉडी पर रैशेज होना काफी आम बात है, लेकिन कभी-कभी ये रैशेज काफी तकलीफ देते हैं। खासतौर पर जब ये आपकी इनर थाई पर हों। इनर थाई पर रैशेज होने से चलने में तो तकलीफ होती ही है साथ ही इनमें होने वाली खुजली कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बनती है। क्योंकि प्राइवेट पार्ट के आस-पास खुजली करना, हर जगह मुमकिन नहीं हो पाता, नतीजतन आप असहज महसूस करने लगते हैं।
यदि आप भी इनर थाइज पर रैशेज की समस्या से अक्सर दो-चार होते रहते हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कुछ आसान से घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इस रैशेज की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनर थाइज के रैशेज दूर करने के घरेलू नुस्खे।
इनर थाइज के रैशेज दूर करने के घरेलू नुस्खे(Thigh Rashes Home Remedies In Hindi)
- एलोवेरा जैल
एलोवेरा शरीर को ठंडक देने के काम आता है, इसलिए इसका उपयोग सनबर्न को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण यह रैशेज को काफी तेजी से हील करता है। यदि आपकी इनर थाइज के रैशेज सैनिटरी प्रोडक्ट्स की वजह से हैं तो आप इन पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। पर ध्यान रहे उस हिस्से को एलोवेरा जेल के सूखने तक ढंके नहीं। वैसे तो घर के एलोवेरा प्लांट का जेल ज्यादा बेहतर होता है, लेकिन यदि आपके घर में यह नहीं है तो आप बाजार से किसी भी कंपनी का एलोवेरा जेल खरीद कर लगा सकते हैं।
- तेल से करें मॉइश्चराइज
जैतून, बादाम और नारियल का तेल लगाने से भी काफी हद तक रैशेज को काम किया जा सकता है। तेल लगाने से त्वचा मॉइश्चराइज होती है और संक्रमण होने का खतरा भी टल जाता है। इसके अलावा, ये तेल रैशेज के चारों ओर लुब्रिकेंट का भी काम करते हैं।
- नीम के पत्ते हैं रामबाण इलाज
नीम के पत्तों को प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक उपचार के काम में इस्तेमाल किया जाता है। रैशेज ठीक करने के लिए नीम के पत्तों से बनी चाय और पानी को ठंडा कर लगाने से ये कुछ ही समय में गायब हो जाते हैं। नीम के उम्दा एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण यह चिकन पॉक्स के घावों को भी कुछ ही दिन में दूर कर देता है, तो थाइज के रैशेज क्या चीज हैं।
- हल्दी भी है इफेक्टिव
वैसे तो हल्दी एंटी-बैक्टीरियल होती है और सभी प्रकार के त्वचा रोगों को ठीक करने के काम आती है। लेकिन अक्सर इसका इस्तेमाल करने से लोग कतराते हैं क्योंकि जिस भी जगह इसे लगाओ यह वहाँ कुछ दिन के लिए दाग छोड़ जाती है। क्योंकि इनर थाइज एक्सपोज नहीं होती, इसलिए यहां तो आप हल्दी लगा ही सकते हैं। तो रैशेज पर लगाने के लिए हल्दी में थोड़ा स पानी मिलाकर इसका गाढ़ा सा पेस्ट बना लें और फिर इसे खुजली वाली जगह पर लगा लें। ध्यान दें कि हल्दी का तेल रैशेज पर कतई इस्तेमाल ना करें, यह गुणकारी तो होता है लेकिन रैशेज को ठीक करने की बजाय और ज्यादा बढ़ा देता है।
- परेशान कर रहा है दाढ़ का दर्द, तो अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खे
- बेहद फायदेमंद है गुलकंद, बच्चों से लेकर बड़ों तक को रखें सेहतमंद
हम उम्मीद करते हैं कि आपको इनर थाइज के रैशेज दूर करने के ये घरेलू नुस्खे(Thigh Rashes Home Remedies In Hindi) जरूर पसंद आए होंगे और अब अगली बार जब भी आपको या आपके किसी करीबी को ये रैशेज होंगे तो आप इन नुस्खों का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि इनमें से किसी भी नुस्खे का कोई सदी इफेक्ट नहीं होता, लेकिन सेफ़्टी के लिहाज से एक बार पैच टैस्ट जरूर कर लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी इंटरनेट पर की गई रिसर्च पर आधारित है। इसमें किसी विशेषज्ञ की राय नहीं ली गई है।