Home Remedies For White Hair In Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने बालों पर कम ही ध्यान दे पाते हैं। केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं। ऐसे में बालों को काला करने के लिए भी वो केमिकल वाले डाई ही यूज करते हैं। इससे कुछ समय के लिए भले ही बाल काले हो जाएं लेकिन उनके सफेद होने की रफ्तार और तेज हो जाती है। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों को अपना कर प्राकृतिक तरीके से भी सफेद बालों को काला कर सकते हैं।
चायपत्ती के इस्तेमाल से होंगे बाल काले(Tea for Dying White Hair In Hindi)
बालों को असरदार तरीके से काला करने में चायपत्ती बेहद कारगर है। इसके लिए सबसे पहले तकरीबन 7 टी बैग्स या 5-6 चम्मच चायपत्ती को कम से कम एक कप पानी में उबालें। इसे ठंढा करने के बाद इसे अपने बालों पर अच्छी तरह लगा लें। कम से कम 35-40 मिनट तक इसे अपने बालों पर लगाकर रखने के बाद बालों को अच्छी तरह हल्के गर्म पानी से धो लें। इससे आपके बाल धीरे धीरे काले होने शुरू हो जाएंगे।
चाय और कॉफी के साथ से रंग होगा पक्का
अगर आप और गहरा रंग चाहते हैं तो चायपत्ती के साथ कॉफी को भी मिक्स कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच चायपत्ती में 3 चम्मच कॉफी मिला लें। इस मिश्रण को एक कप पानी के साथ तकरीबन 15 मिनट तक उबालें। इस मिश्रण को ठंढा कर अपने बालों पर आधे घण्टे के लिए लगा लें. इसके बाद हल्के गर्म पानी से बाल धो लें। इससे आपके बालों पर और गहरा काला रंग चढ़ेगा।
यह भी पड़े
- क्यों विदा होती दुल्हन पीछे फेंकती है चावल, क्या है इस खास रस्म का महत्व
- बाज़ार से लाने की बजाए घर पर ही बनाएँ आंवले का पाउडर, जानिए तरीके
इस प्रयोग के तुरंत बाद बालों पर शैंपू का इस्तेमाल ना करें वरना बालों पर रंग ठीक से नहीं चढ़ेगा, और जो रंग चढ़ा है वो भी उतर जाएगा।