सर्दी का मौसम जाने लगा है तो सिल्क की साड़ियों को समेट कर अब रखा जाने लगा है, क्योंकि गर्मी के दिनों में सिल्क की साड़ी को पहनना थोड़ा कठिन होता है। सिल्क की साड़ियां काफी महंगी आती हैं। ऐसे में यह जरूरी होता है कि साड़ियों का रख-रखाव भी ठीक तरीके से किया जाए। सिल्क की साड़ियों में जो रेशम का प्रयोग किया जाता है, उनकी गुणवत्ता लाजवाब होती है। कई महिलाएं इन्हें अच्छी तरह से सहेज कर रखती हैं, ताकि इन्हें आने वाली पीढ़ियों को भी दिया जा सके। वैसे बहुत बार कई महिलाएं इन्हें आलमारी में ठूंस कर या फिर बिना धुले भी रख देती हैं। ऐसे में सिल्क की ये साड़ियां जल्द खराब हो जाती हैं। इसलिए यदि आप चाहती हैं कि आपकी सिल्क की साड़ियां लंबे समय तक एकदम नई दिखें, तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।
बदलते रहें इनकी तहों को
तहें बदलते रहने से सिल्क की साड़ियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखना आसान होता है। यदि आप तहें बदलते रहेंगी तो इससे दो तरह के लाभ मिलेंगे। एक तो आप समय-समय पर यह देख पाएंगी कि कहीं सिल्क की आपकी साड़ी में कीड़े तो नहीं लग रहे हैं और दूसरा ये कि किसी और कपड़े के साथ साड़ी का कोई हिस्सा चिपक तो नहीं रहा है। इसकी वजह से इसका रंग जा सकता है। बेहतर होगा कि आप जब इन साड़ियों को संजो कर रख रही हैं तो उन्हें या तो सूती या फिर मलमल के कपड़े में लपेट दें।
हैंगर पर लटकाने से बचें
यदि आप हैंगर पर सिल्क की साड़ियों को लटका देंगी तो इन पर हैंगर के निशान पड़ जाते हैं। इससे एक और नुकसान यह भी है कि जहां आप इन्हें लटकाएंगे वहां एक तह बन जाती है। उस जगह साड़ी के मजबूत बनने की वजह से इसके कटने का डर पैदा हो जाता है। ऐसे में बेहतर यही होता है कि साड़ियों को आप किसी बक्से में या फिर किसी ट्रंक में सुरक्षित रख दें। इसके बाद जब भी आप साड़ी पहनने के लिए निकालेंगी तो ये एकदम नई नजर आएंगी।
दिखाते रहें धूप
सर्दी खत्म होने पर आपने देखा होगा कि घर की महिलाएं कपड़ों को रखने से पहले धूप दिखाना शुरू कर देती हैं। ऐसा वे इसलिए करती हैं कि ताकि कपड़ों में यदि किसी तरह के कीड़े लगे हों तो वे दूर हो जाएं और कपड़ों को नुकसान न पहुंचे। ठीक उसी तरह से सिल्क की साड़ियों को भी धूप दिखाना जरूरी है। इससे उसमें कीड़े लगने की आशंका दूर हो जाती है। जिस दिन आपको इन्हें रखना हैं, उसके एक दिन पहले आप इन्हें धूप जरूर दिखा दें। इससे सिल्क साड़ियों की चमक भी बरकरार रहेगी।
उड़ा दें परफ्यूम की खुशबू
साड़ी को रखते वक्त यह भी देख लें कि आपने जो परफ्यूम साड़ी पहनते वक्त लगाई थी, कहीं उसकी खुशबू अब भी तो इसमें नहीं है। यदि ऐसा है तो हवा लगाकर उसकी खुशबू को दूर जरूर कर दें। ऐसा नहीं करने से साड़ी पर कालापन दिखने लगता है। इससे साड़ी खराब हो सकती है। साड़ी में कलफ भी न लगा रहे, इसका आप ध्यान रखें। ड्राई क्लीन करने वाले को भी बता देना चाहिए कि ज्यादा कलफ का इस्तेमाल वह न करे।
पानी लगाकर न करें प्रेस
जब आप सिल्क की साड़ी को प्रेस कर रही हैं तो ध्यान रखें कि इन्हें बहुत हल्का ही प्रेस करना है। पानी का इस्तेमाल इन्हें प्रेस करते वक्त न करें, क्योंकि इसकी वजह से इन पर धब्बे दिखने लग सकते हैं। यदि दाग-धब्बे प्रेस करने के दौरान सिल्क की साड़ी पर पड़ गये हैं तो बेहतर होगा कि आप नरम कपड़े से पोंछ कर उन्हें साफ जरूर कर दें।