Modern Eid Outfit Ideas For Women In Hindi: ईद का त्यौहार दुनिया भर के मुसलमानों के लिए बहुत मायने रख़ता है। ईद का त्यौहार पूरे 30 दिनों के रोज़े के बाद आता है। यह खुशियों का त्यौहार है, जिसमें सभी घरों में तरह तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। ईद के पाक मौके पर न सिर्फ स्वादिष्ट वयंजन बनते हैं अपितु लोग नए कपड़ों को पहनकर एक दूसरे के घर ईद की मुबारकबाद देने के लिए जाते हैं। इस पाक मौके पर सभी लोगों की इच्छा रहती है कि बाह खूबसूरत लगे, ख़ासतौर पर महिलाएं ईद के मौके पर अपने आउटफिट्स और मेकअप को लेकर काफ़ी अवेयर रहती हैं। हालांकि कई बार महिलाएं अपने कपड़ों को लेकर काफी परेशान दिखती हैं कि वो क्या पहनें ? आज के इस लेख में हम आपको ईद के मौके पर पहनने लायक कुछ विशेष आउटफिट्स के बारे में बताएंगे।
इन आउटफिट्स को करें ट्राई(Modern Eid Outfit Ideas For Women In Hindi)
शरारा सूट(Sharara Suit Design)
शरारा सूट का ट्रेंड हमेशा टॉप पर बना रहता है, लेकिन इस समय पाकिस्तानी शरारा सूट ट्रेंडिंग पर है। आप भी इस बार ईद पर कुछ विशेष कलर के शरारा सूट को ट्राई कर सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके लिए दुपट्टे वाला शरारा सूट बेस्ट होगा। सूट के साथ आप मैचिंग चूड़ियां और इयररिंग्स भी ट्राई कर सकती हैं।
मिरर वर्क सूट(Mirror Work Suit Design)
आप मिरर वर्क सूट में किसी भी डिजाइन को चुन सकती हैं। मिरर वर्क सूट का ट्रेंड कभी भी कम नहीं होता है ईद के मौके पर हर साल मिरर वर्क सूट के नए डिजाइन मार्केट में आते हैं, आज कल मिरर वर्क में लखनवी कुर्ते भी मिलने लगे हैं।
प्लाजो का सूट(Palazzo Suits Design)
प्लाजो सूट के रूप में महिलाओं के पास बहुत से विकल्प होते हैं, प्लाजो सूट पहनने से ख़ूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं। इसलिए ईद के पाक मौके पर महिलाएं प्लाजो सूट ही पहनना पसंद करती हैं। ईद के मौके पर महिलाओं के पास घर का भी बहुत काम होता है जिसकी वजह से वो हमेशा हैवी कपड़े पहनने से बचती हैं।
कुर्ता सेट(Kurta Sets Design)
ईद के मौके पर ज्यादातर हिजाब के साथ सिंपल कुर्तियां पहनना ही पसंद किया जाता है, अगर आप भी सिंपल सूट पहनना पसंद करती हैं तो आप प्रिंटेड कुर्ते को सलेक्ट कर सकती हैं। सिंपल कुर्ते के साथ आप प्लाजो का भी चुनाव कर सकती हैं।
- इन सेलिब्रिटीज ने फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल आउटफिट्स में ढाया है कहर
- सब्यासाची के लेटेस्ट वेडिंग कलेक्शन से आप भी ले सकते हैं ट्रिप एंड ट्रिक्स।