Peyush Bansal Biography In Hindi: पीयूष बंसल एक भारतीय बिज़नेसमैन हैं। वे लेंसकार्ट के सह-संस्थापक, सीईओ और शार्क टैंक इंडिया के जज भी हैं। जैसे हर इंसान को सपने देखने की आदत होती है, वैसे ही पीयूष बंसल भी सपने देखते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने करोड़ों की कंपनी लेंसकार्ट खड़ी कर ली। वैसे तो पीयूष उस समय सुर्खियों में आए जब वह भारतीय टेलीविजन चैनल में सबके सामने आए। वे अब लगातार दूसरे सीज़न में शार्क टैंक शो के जज है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीयूष बंसल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
पीयूष बंसल की जीवनी(Peyush Bansal Biography In Hindi)
पीयूष बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को नई दिल्ली भारत में हुआ था। उनके पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में काम करते थे, इसलिए हम कह सकते हैं कि उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी थी, इसलिए उन्हें अपने शुरुआती जीवन में किसी भी कठिनाई और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। करोड़ों का कारोबार करने वाले पीयूष सादा जीवन जीना पसंद करते हैं। उन्हें फैन फॉलोइंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। पीयूष बंसल ने अपनी सादगी से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी है। वे लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने जिस तरह से अपनी मेहनत के दम पर लेंसकार्ट कंपनी खड़ी की है, वह काबिले तारीफ है। पीयूष बंसल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डॉन बॉस्को स्कूल में की, फिर आगे की पढ़ाई के लिए बंसल मैकगिल यूनिवर्सिटी कनाडा चले गए जहाँ उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद पीयूष ने आईआईएम, बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
पीयूष बंसल नेट वर्थ(Peyush Bansal Net Worth In Hindi)
पीयूष बंसल की कुल नेटवर्थ पर नजर डालें तो उनकी नेटवर्थ करीब 10,000 करोड़ रुपए है। उनकी कंपनी लेंसकार्ट ऑनलाइन चश्मा बेचने के लिए मशहूर है। पीयूष बंसल कई लग्जरी कारों के साथ एक शानदार जीवन जीते हैं, क्योंकि उनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी और लैंड रोवर हैं। इसके अलावा, उन्होंने फीडो और एक लाइफस्टाइल ब्रांड, dailyobjects.com में भी निवेश किया है। लेंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल की शादी निमिषा बंसल से हुई है।
पीयूष बंसल का करियर(Peyush Bansal Career In Hindi)
पीयूष के पिता की हमेशा से इच्छा थी कि उनका बेटा भी उन्हीं की तरह पढ़-लिखकर बड़ा इंसान बने। प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने पीयूष को आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा भेज दिया, जहां से पीयूष ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। इसके बाद पीयूष ने अपनी पहली नौकरी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में की, पीयूष को यहां लाखों का पैकेज मिल रहा था। लेकिन वह इस काम से खुश नहीं थे। वे वर्ष 2007 में स्टार्ट अप करने के लिए भारत आ गए। 2007 में ही उन्होंने SearchMyCampus लॉन्च किया। साल 2010 में, पीयूष बंसल ने सुमीत कपाथी और अमित चौधरी के साथ लेंसकार्ट की स्थापना की। पहले तो कंपनी ने सिर्फ कॉन्टैक्ट लेंस बेचे लेकिन एक साल के अंदर ही इसने धूप के चश्मे की बिक्री भी शुरू कर दी। 2019 में, उनकी कंपनी लेंसकार्ट 1.5 बिलियन डॉलर की शुद्ध संपत्ति के साथ एक यूनिकॉर्न बन गई। और आज उनके पोर्टफोलियो में 5000 से अधिक फ्रेम और ग्लास हैं, साथ ही 46 से अधिक विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्ता वाले लेंस हैं। अब कंपनी सफलता की ऊंचाई पर पहुंच गई है। आज लेंसकार्ट के पूरे भारत में 1550 से अधिक आउटलेट हैं। फ्रैंचाइजी मॉडल बिजनेस को अपनाते हुए पीयूष ने देश के हर क्षेत्र में लेंसकार्ट का विस्तार किया, आज उनकी कंपनी आंखों की जांच की सुविधा भी देती है।
- पैट डॉग और इंसानों के अनोखे रिश्तें को दर्शाते हैं ये वायरल वीडियो
- क्या आप भी खाते हैं ज़्यादा मूंगफली? तो हो जाए सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें