Sofa Cleaning At Home Tips In Hindi: लोग घर पर सफेद सोफा अपने डेकोरेशन के हिसाब से लगाते हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ी मुश्किल ये होती है कि अगर इसमें दाग लग गया तो ये छूटेगा कैसे? ऐसा कहते हैं कि घर की खूबसूरती में सोफा चार चांद लगाता है लेकिन उसमें लगा दाग बहुत मुश्किलों से छूट पाता है या कभी-कभी वो वैसा ही रह जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद चीजों पर जब दाग लगता है तो उसका छूटना मुश्किल सा हो जाता है लेकिन हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जो आपके सफेद रंग पर लगे जिद्दी दागों को आसानी से छुड़ा सकता है।
कैसे छुड़ाएं सफेद सोफे पर लगे दाग?
- पहले सफेद सोफे को हैंड-हैंडलिंग वैक्यूम क्लीनर से आस-पास की गंदगी को साफ कर दें. इसेक बाद दाग वाली जगह को गीरे कपड़े से साफ करें और रगड़ें।
- मगर ध्यान रहे कि ज्यादा तेज उसे नहीं रगड़ें वरना सोफे का फैब्रिक खराब होने का खतरा होता है। हल्के हाथ से गीले कपड़े से उस जगह रगड़ते रहें और तब तक ऐसा करें जब तक ये हल्का नहीं हो जाता।
- अब उस दाग वाली जगह पर वैक्यूम क्लीनर से उस दाग को हटाने की कोशिश करें, ऐसा अक्सर होता है कि इतना करने पर ही दाग छूट जाता है।
- अगर फिर भी नहीं हटा तो डिश सोप को पानी में दो चम्मच डालें और उस जगह को हल्के हाथ से रगड़ें. इसे आप पेपर टॉवल से भी रगड़ सकते हैं, डिश सोप में अगर ब्लीच मिलाकर रगड़ेंगे तो इतने में भी दाग साफ हो सकता है।
- जब इतना हो जाए तो तौलिए की मदद से उस जगह को सुखाने की कोशिश करें. टेबल फैन उसके सामने रखकर उसे तुरंत सुखा दें जिससे दाग का असर दिखाई नहीं देता है।
- अगर डिश सोप से दाग नहीं हटा है तो आप फोम क्लीनर या कार्पेट क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फोम क्लीनर को दाग ववाली जगह पर सेट होने के लिए लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद दाग हट जाएगा।
- अगर सफेद सोफे(Sofa Cleaning At Home Tips In Hindi) पर इंक का दाग लगा है तो रंबिग एल्कोहल का उपयोग करें. दाग वाली जगह पर कॉटन स्वैब की मदद से कबिंग एल्कोहल लगाएं और सोफे पर थपथपाएं. इससे दाग आसानी से निकल सकता है।
- सफाई करने के इन आसान तरीकों से इस दीवाली चमक उठेगी आपकी रसोई
- क्या आपका सफेद मोबाइल चार्जर भी दिखने लगा है गंदा, तो इन तरीकों से करें इसकी सफाई
Facebook Comments