Tips To Choose Specs According To Your Face Cut In Hindi : इन दिनों बाज़ार में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश चश्में आने लगे हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। अक्सर लोग चश्मा खरीदने से पहले कुछ सोच विचार नहीं करते और जो चश्मा उन्हें सुंदर लगता है वही खरीद लेते हैं। लेकिन हर व्यक्ति को चश्मा खरीदने से पहले अपने चेहरे के आकार पर विशेष ध्यान देना चाहिए और वही चश्मा खरीदना चाहिए, जो उनके चेहरे पर बिलकुल फिट बैठे। तो आइए आज जानते हैं किस तरह के चेहरे पर किस प्रकार का चश्मा ज्यादा अच्छा लगता है।
किस चेहरे पर कैसे चश्मा(Tips To Choose Specs According To Your Face Cut In Hindi)
- चौकोर चेहरा
चौकोर चेहरे में एक बराबर लंबाई-चौड़ाई होती है, इसलिए यदि आपका चेहरा चौकोर है तो आपको गोल, ओवल या कैट आई वाला चश्मा पहनना चाहिए। आप चाहें तो अपने चेहरे को थोड़ा लंबा दिखाने के लिए नैरो फ्रेम स्टाइल के चश्मे का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि इसकी चौड़ाई कम व गहराई ज्यादा होती है जो आपके चेहरे को बैलेंस करती है। चौकोर चेहरे वाले लोगों को चौकोर व रैक्टेंगुलर शेप का चश्मा कभी नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि यह उनके चेहरे की लुक को खराब करता है।
- गोल चेहरा
गोल चेहरे वाले लोगों पर एंगल्ड चश्मा बहुत खूबसूरत दिखता है। इसलिए यदि आपका चेहरा भी गोल है तो आप इसे लंबा व पतला दिखाने के लिए एंगुलर नैरो आईग्लास फ्रेम का चयन कर सकते हैं। क्लियर ब्रिज व रैक्टेंगुलर फ्रेम के चश्मे कम गहरे व ज़्यादा चौड़े होते हैं, इसलिए ये गोल चेहरे वाले लोगों पर काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा गोल चेहरे वाले लोग कैट आई फ्रेम वाला चश्मा भी ट्राई कर सकते हैं।
- अंडाकार चेहरा
अंडाकार यानि ओवल शेप का चेहरा, ज़्यादा लंबाई व कम चौड़ाई वाला होता है और इसे परफेक्ट फेस शेप भी कहा जाता है। इस आकार के चेहरे पर वैसे तो हर तरह के चश्मे अच्छे लगते हैं, लेकिन वॉलनट शेप फ्रेम्ड चश्मा सबसे बेस्ट लगता है और चेहरे को आकर्षक लुक भी देता है। अंडाकार चेहरे पर चौड़े फ्रेम के चश्मे ज़्यादा अच्छे लगते हैं, इसलिए कोशिश करें कि जो भी चश्मा पहनें उसका फ्रेम थोड़ा ज़्यादा चौड़ा हो।
- डायमंड शेप चेहरा
चौड़े माथे व मजबूत चिकबोन वाले चेहरे को डायमंड शेप चेहरा कहते हैं। दुनिया में बहुत कम लोगों का चेहरा डायमंड शेप का होता है। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आपको रैक्टेंगुलर शेप का चश्मा पहनना चाहिए। डायमंड शेप के चेहरे वाले लोगों को कैट आई शेप का चश्मा नहीं पहनना चाहिए। ये उनकी पूरी लुक को खराब करता है और फेस भी अजीब सा दिखता है।
- अवार्ड्स में यकीन रखने के सवाल पर अभिषेक का करारा जवाब, कहा अच्छे काम की हो तारीफ
- कौन हैं हरनाज संधू जिनके सर सजा है मिस यूनिवर्स 2021 का ताज
हमेशा ध्यान में रखें ये बातें-
- कोई भी चश्मा खरीदने से पहले आँखों की जांच जरूर कराएं।
- जितना हो सके केवल ब्रांडेड चश्मे ही पहनें।
- हमेशा अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर ही चश्मा खरीदें।
- यदि आप चेहरे के आकार या चश्मे को लेकर कंफ्यूज हैं, तो किसी करीबी व्यक्ति की राय ले सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि अब आपको अपने चेहरे के अनुसार कौनसा चश्मा चुनना चाहिए(Tips To Choose Specs According To Your Face Cut In Hindi), इसमें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें।