पॉजिटिव स्टोरी

एक फल वाले की नेक मुहिम, कोरोना वायरस से ऐसे बचा रहे देश को (CoronaVirus Bharat Mission)

CoronaVirus Bharat Mission: हमारे देश में, हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो अपने साथ दूसरों की भी फिक्र करते हैं। चाहे वे जिस स्तर पर हों, वहीं अपने सामर्थ्य के अनुसार वे दूसरों की मदद करने का प्रयास करते हैं। उड़ीसा (Odisha) में भी एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले भारत नाथ नाम के 61 साल के एक ऐसे ही शख्स हैं, जिन्हें अपने देश भारत की चिंता बहुत सताती है। वैसे तो फल बेचना उनका काम है और इसी से वे अपने और अपने परिवार का गुजारा करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने का भी बीड़ा उन्होंने इस वक्त उठा रखा है।

ऐसे कर रहे सावधान

Navbharattimes

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारत नाथ अपने ग्राहकों के साथ स्थानीय लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर जानकारी फैला रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं। इसके लिए वे पेंफलेट्स और अखबारों की कटिंग की मदद ले रहे हैं। इनमें लिखा हुआ है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं। कोरोना वायरस (CoronaVirus) से बचाव के लिए एहतियात बरतने और सावधान रहने के लिए भारत नाथ की ओर से उड़ीसा के पारादीप में पोस्टर लगाए गए हैं। पारादीप बंदरगाह में उन्होंने बहुत से पोस्टर लगाए हैं। उनका मानना है कि यहां बहुत से विदेशी जहाज आते हैं, जिनसे बड़ी संख्या में विदेश से भी लोगों का आगमन होता है।

बंदरगाह में सतर्कता

बंदरगाह होने की वजह से यहां पर भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में भारत नाथ के अलावा बंदरगाह के अधिकारी भी इसके लिए सतर्क हो गए हैं। बंदरगाह के प्रवेश द्वार पर बताया जा रहा है कि जांच पहले से तेज कर दी गई है। साथ ही बंदरगाह के इलाकों में जागरूकता फैलाने का काम भी यहां के अधिकारियों की ओर से किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

बना रहे जागरूक

भारत नाथ फल बेचा करते हैं, लेकिन इसके बावजूद अपने इस काम से वक्त निकालकर वे सड़क किनारे किताबों और अखबारों की कटिंग लेकर बैठ जाते हैं। वे लोगों को समझाते हैं कि छींकने और खांसने का सही तरीका क्या है। भारत नाथ लोगों को बता रहे हैं कि अच्छी तरह से बार-बार हाथ धोना क्यों जरूरी है। इसके अलावा घर से बाहर निकलने वाले लोगों को वे इस वक्त मुंह पर मास्क पहनकर निकलने की भी सलाह दे रहे हैं।

इन्हें दे रहे विशेष सलाह

जो लोग अक्सर यहां विदेशी नागरिकों के संपर्क में आते हैं, उन्हें भारत नाथ विशेष तौर पर जागरूक कर रहे हैं और सलाह दे रहे हैं। भारत नाथ इन्हें बता रहे हैं कि जब भी वे उन विदेशियों से बात कर रहे हैं, जिनके देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है तो उन्हें इस दौरान अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। लोगों को भारत नाथ यह भी समझा रहे हैं कि यदि वे मांस या मछली का सेवन कर रहे हैं, तो खाने से पहले उन्हें बहुत अच्छी तरह से पका जरूर लें। इस तरह से भारत नाथ अपने स्तर से ही जितना संभव है अपने काम के वक्त निकालकर लोगों को जागरूक करके बाकी लोगों को भी दूसरों की मदद करने की प्रेरणा दे रहे हैं।

कोरोना वायरस की भयावहता (CoronaVirus Bharat Mission)

PTI

कोरोना वायरस की भयावहता की बात करें तो अब तक दुनियाभर में 3 हजार से भी अधिक लोगों की यह खतरनाक वायरस जान ले चुका है। यही नहीं, लगभग एक लाख लोग इस वायरस से दुनियाभर में संक्रमित बताए जा रहे हैं। भारत के लिए भी खतरे की घंटी बज चुकी है, क्योंकि यहां भी कोरोना वायरस के 28 मामले प्रकाश में आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की ओर से भारत के पूरी तरह से तैयार रहने और ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने की भी बात कही गई है।

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 weeks ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

6 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago