Indian Woman In New York Was Heavily In Debt Battling Cancer: न्यूयॉर्क में भारतीय महिला की मदद के लिए फंड जुटाने को लेकर एक मुहिम चली है और उसे बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल सरोज नाम की एक भारतीय महिला, जो कि स्तन कैंसर से जूझ रही हैं और जिनके पति की 2 साल पहले मौत हो गई है, आर्थिक रूप से वे पूरी तरीके से टूट चुकी हैं। उन्हीं की मदद के लिए ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से 1 लाख 13 हजार डॉलर इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे 3 दिनों के अंदर ही हासिल कर लिया गया है।
महिला की कहानी
दरअसल ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क को दिए गए एक इंटरव्यू में इस महिला ने बताया था कि वे और उनके पति गोयल(Goyal Ran) 40 वर्षों तक साथ रहे। उनकी कपड़े की दुकान थी। उनके पति उन्हें बहुत प्यार करते थे। वे हमेशा उन्हें अच्छी तरह से तैयार होने के लिए कहते थे। वे अस्पताल में जब बीमार होकर पड़े हुए थे, तब भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी थी। वे हमेशा की तरह अस्पताल में नर्सों को भी हंसा रहे थे।
हुआ फंड का इंतजाम(Indian Woman In New York Was Heavily In Debt Battling Cancer)
View this post on Instagram
सरोज(Saroj) के मुताबिक उनकी मौत के बाद उन्हें पता चला कि उन पर कितना बड़ा कर्ज है। महामारी की वजह से उनकी दुकान भी बंद हो गई। साथ ही आर्थिक संकट बढ़ता चला गया। आखिरकार सरोज के लिए पैसे जमा हो गए हैं और इस फंडरेजर की तरफ से 4 लाख 92 हजार डॉलर से भी अधिक राशि जुटाई जा चुकी है। सरोज ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके मां दुर्गा को इसके लिए धन्यवाद दिया है।