Pakistani Joker Ka Video: पाकिस्तान के कराची में एक जोकर बने शख्स का सोशल मिडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे संगीत लोगों को दुनियाभर में जोड़े रखता है। बता दें कि कराची का एक शख्स जो सड़क पर जोकर बनकर लोगों को हंसाता तो है ही उसके अलावा उसके एक और हुनर ने लोगों का दिल जीत लिया है। उसके अंदर एक तगड़ा गायक भी छुपा हुआ था और अब वो बाहर आ गया है। जिसकी गायकी का एक वीडियो इन दिनों हर किसी को पसंद आ रहा है।
ये शख्स कराची का मशहूर यूट्यूबर अहमद खान हैं। जिसकी वायरल विडियो की दुनिया दिवानी हो रही है। बातचीत के दौरान उसका कहना है, “मैं बच्चों को हंसाने का काम करता हूं और कोई चोरी डकैती नहीं करता।” ‘अहमद खान क्या काम करते हो’ पूछने पर इसके जवाब में उसने सिंगिंग का नाम लिया। इसके बाद अहमद उन्हें अपनी पसंद का कोई गाना गाने के लिए कहते हैं, जिसके बाद शख्स की सुरीली आवाज का जादू चलना शुरू हो जाता है।
- दिल्ली में स्कूल टीचर के ‘ठुमके’ पर हर कोई हो रहा है फिदा, वीडियो देख आप भी बन जाएंगे फैन
- इस Air Hostess की विदाई का वीडियो देख आप भी रो देंगे, देखें कैसी है फेयरवेल स्पीच
Karachi Man Dressed Joker Sings Agneepath Song: शख्स की सुरीली गायकी को सुनकर यूट्यूबर सहित राह चलते लोग भी उसके दीवाने हो गए। वीडियो में देखा जा सकता की कैसे यूट्यूबर की फरमाइश पर शख्स बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का गाना ‘अभी मुझमें कहीं’ गाते नजर आ रहा है। इसके बाद दूसरी मांग पर शख्स राहत फतेह अली खान का गाना ‘जरूरी था’ गाकर समा बांधते नजर आता है। इसके बाद देखते ही देखते इस शख्स ने अपने जादू के साथ साथ अपनी गायकी के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया।