Little Girl Gets Excited To See Pilot Father On Her Flight: बेटियों को पापा की परी कहा जाता है। उनके लिए तो अपने पापा की हर बात ही स्पेशल होती है। पिता भी अपनी बेटियों पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फ्लाइट के दौरान एक लड़की अपने पायलट पिता की नजरों से ओझल हो जाने पर ऐसे रिएक्शन देती है जो हर किसी के दिल को छू जा रहा है।
फ्लाइट में मिला सरप्राइज
दिल्ली के लिए अपनी गोएयर की फ्लाइट में सवार होने के बाद इस छोटी सी बच्ची को एक बड़ा ही प्यारा सा सरप्राइज मिल। वायरल हो रहे इस वीडियो में शनाया मोतिहार(Shanaya Motiha)नाम की ये छोटी सी बच्ची खुशी से अपने हिलाते हुए अपने पापा को हाय बोलती नजर आ रही है। दरअसल फ्लाइट में सवार होने के बाद जब उसके पापा कॉकपिट से निकल कर सामने आए तब उसे पता चला कि उसकी आज की फ्लाइट के पायलट कोई और नहीं उसके पापा हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शनाया अपने पिता को “पापा” कहती है, जो कॉकपिट के दरवाजे पर खड़े हैं।
सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है शेयर
वीडियो को शनाया के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था, जिसे उनकी मां मैनेज करती हैं। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “पापा के साथ मेरी पहली फ्लाइट… उन्होंने मेरी फ्लाइट को दिल्ली के लिए उड़ाया। मैं उन्हें देखने के लिए बहुत उत्साहित थी… यह मेरी अब तक की सबसे अच्छी फ्लाइट थी। लव यू पापा।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
- न्यूयॉर्क में एक भारतीय महिला के लिए जमा हुआ लाखों डॉलर, ये है वजह
- बाबा का ढाबा के मालिक ने मांग ली माफी, हाथ जोड़कर कही यह बात
इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “यह बहुत प्यारा है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मैं देख सकता हूं कि पापा भी बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. शायद ये उनकी भी सबसे अच्छी उड़ान थी।”
शनाया की ये क्यूट सी वीडियो और उसकी स्माइल हर देखने वाले के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ला रही है।